ETV Bharat / state

नायब तहसीलदार पर हमले के बाद तहसीलदारों ने मांगी सुरक्षा, नरसिंहपुर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

सीधी की कुसमी तहसील के प्रभारी तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर हुए हमले के विरोध में तहसीलदारों ने नरसिंहपुर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें तहसीलदारों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की गई है. पढ़िए पूरी खबर...

तहसीलदारो ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन
तहसीलदारो ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 5:29 PM IST

नरसिंहपुर। सीधी जिले की कुसमी के प्रभारी तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर हुए जानलेवा हमले का विरोध तेज हो गया है. नरसिंहपुर के सभी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने एकजुट होकर कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है. साथ ही खुद के लिए भी शासन स्तर पर सुरक्षा के लिए सुरक्षा की मांग की गई है.

ज्ञापन के जरिये तहसीलदारों ने कहा कि 1 दिसंबर की रात कुसमी तहसीलदार पर जो हमला हुआ है, उससे वे डरे हुए हैं, लेकिन शासन ने आज तक तहसीलदार को सुरक्षा मुहैया कराने की दिशा में कोई सार्थक कदम नहीं उठाया है. हर बार अतिक्रमण विरोधी अभियान, एंटी माफिया कालाबाजारी अभियान समेत खनिज के अवैध खनन परिवहन भंडारण के खिलाफ कार्रवाई जैसे काम प्रशासन के द्वारा कराए जाते हैं, लेकिन जब पर्याप्त सुरक्षा व आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की बात आती है तो कुछ नहीं होता.

तहसीलदारों ने सामूहिक रूप से निर्णय सुनाते हुए कहा कि अब हम राजस्व विभाग से इतर अन्य विभागों के कार्य जैसे अतिक्रमण विरोधी, एंटी माफिया, कालाबाजारी विरोधी, अवैध खनन आदि के काम का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने मांग की है कि 48 घंटे के बीच हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए. साथ ही सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करायी जाए.

नरसिंहपुर। सीधी जिले की कुसमी के प्रभारी तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर हुए जानलेवा हमले का विरोध तेज हो गया है. नरसिंहपुर के सभी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने एकजुट होकर कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है. साथ ही खुद के लिए भी शासन स्तर पर सुरक्षा के लिए सुरक्षा की मांग की गई है.

ज्ञापन के जरिये तहसीलदारों ने कहा कि 1 दिसंबर की रात कुसमी तहसीलदार पर जो हमला हुआ है, उससे वे डरे हुए हैं, लेकिन शासन ने आज तक तहसीलदार को सुरक्षा मुहैया कराने की दिशा में कोई सार्थक कदम नहीं उठाया है. हर बार अतिक्रमण विरोधी अभियान, एंटी माफिया कालाबाजारी अभियान समेत खनिज के अवैध खनन परिवहन भंडारण के खिलाफ कार्रवाई जैसे काम प्रशासन के द्वारा कराए जाते हैं, लेकिन जब पर्याप्त सुरक्षा व आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की बात आती है तो कुछ नहीं होता.

तहसीलदारों ने सामूहिक रूप से निर्णय सुनाते हुए कहा कि अब हम राजस्व विभाग से इतर अन्य विभागों के कार्य जैसे अतिक्रमण विरोधी, एंटी माफिया, कालाबाजारी विरोधी, अवैध खनन आदि के काम का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने मांग की है कि 48 घंटे के बीच हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए. साथ ही सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करायी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.