ETV Bharat / state

मासूम छात्र के साथ शिक्षक करता था अप्राकृतिक कृत्य, ऐसे हुआ खुलासा - child crime

नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा तहसील के पीपरबानी गांव में बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य का मामला सामने आया है. जहां शिक्षक ही बच्चे के साथ गलत हरकत कर रहा था.

Teacher used to do unnatural acts with innocent student in school of narsinghpur
पीपरबानी गांव में बाल अपराध का मामला
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 7:40 PM IST

नरसिंहपुर। प्रदेश में बाल अपराध के मामले आये दिन सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा तहसील के पीपरबानी गांव का सामने आया है. जहां शासकीय प्राथामिक शाला का शिक्षक चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के साथ अप्राकृतिक कृत्य करता था. बच्चे का कहना है कि शिक्षक उसके साथ जबरदस्ती कर, उससे गंदी हरकते करता था और ये बात किसी को न बताने का दबाव भी बनता था.

पीपरबानी गांव में बाल अपराध का मामला

इतना ही नही बच्चे को जान से मारने की धमकी भी देता था. छात्र का कहना है कि शिक्षक रोज शराब पीकर स्कूल आता था और उसके साथ ऐसी हरकते करता था. इस पर बच्चे ने ये बात अपने पालक को बताई. इसके बाद पर छात्र के पालक ने इसकी शिकायत थाने में की जिस पर पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस अपराध में लागू होने वाली धाराओं के अनुसार शिक्षक पर कार्रवाई की जा रही है.

नरसिंहपुर। प्रदेश में बाल अपराध के मामले आये दिन सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा तहसील के पीपरबानी गांव का सामने आया है. जहां शासकीय प्राथामिक शाला का शिक्षक चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के साथ अप्राकृतिक कृत्य करता था. बच्चे का कहना है कि शिक्षक उसके साथ जबरदस्ती कर, उससे गंदी हरकते करता था और ये बात किसी को न बताने का दबाव भी बनता था.

पीपरबानी गांव में बाल अपराध का मामला

इतना ही नही बच्चे को जान से मारने की धमकी भी देता था. छात्र का कहना है कि शिक्षक रोज शराब पीकर स्कूल आता था और उसके साथ ऐसी हरकते करता था. इस पर बच्चे ने ये बात अपने पालक को बताई. इसके बाद पर छात्र के पालक ने इसकी शिकायत थाने में की जिस पर पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस अपराध में लागू होने वाली धाराओं के अनुसार शिक्षक पर कार्रवाई की जा रही है.

Intro:शिक्षक ने शिक्षा को किया बदनामBody:शिक्षक ने शिक्षा को किया बदनाम
तेंदूखेड़ा नरसिंहपुर
एक और शिक्षक बच्चों का भविष्य तय करता है वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो शिक्षक ही इतना घिनौना काम करे तो बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा
जी हम बात कर रहे है तेंदूखेड़ा तहसील के ग्राम पंचायत पीपरबानी पान में पदस्थ शंकर रूद्र प्रताप धुर्वे शिक्षक जो कि शासकीय प्राथमिक शाला जुझारी पीपरबानी मे पदस्थ 10 वर्षीय कक्षा 4 के छात्र के साथ अप्राकृतिक दुराचार करने की कोशिश का मामला है
बच्चे ने घर जाके अपने पालक को बताया कि शराबी टीचर ने अकेले में ले जाकर कपड़े उतार कर गंदी हरकत करता है तो बच्चे के परिजन और ग्राम पंचायत पिपरबानी के सरपंच ने आके थाने में शिकायत की शराब के नशे में रहता था शिक्षक कई बार बच्चे को धमकी देता था जान से मारने की और बच्चे पर दबाब बना कर करता था गंदी हरकत
पालक द्वारा सूचना मिलते ही तेंदूखे ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को किया गिरफ्तार कर
377,506 भारतीय दंड विधान3,4,5,6 की कार्रवाई की जा रही हैConclusion: पालक द्वारा सूचना मिलते ही तेंदूखे ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को किया गिरफ्तार कर
377,506 भारतीय दंड विधान3,4,5,6 की कार्रवाई की जा रही है
Last Updated : Jan 4, 2020, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.