नरसिंहपुर। सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुनवाई पूरी होने के बाद द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरुपाचंद सरस्वती ने झौंतेश्वर आश्रम में प्रतिक्रिया देते हुए उम्मीद जताई कि फैसला मंदिर के पक्ष में ही आयेगा.
शंकराचार्य ने अयोध्या विवाद पर कहा कि यदि मसला नहीं सुलझा तो दोनों पक्षों में हमेशा विवाद की स्थिति बनी रहेगी. जो देश को तरक्की के रास्ते पर जाने से रोकता रहेगा. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि फैसला मंदिर के पक्ष में ही आयेगा. यदि मंदिर-मस्जिद अगल-बगल बन जाएंगे तो हमेशा विवाद की स्तिथि बनती रहेगी.
शंकराचार्य ने आगे कहा कि इस विवाद को लोगों ने इतना बढ़ाया है. इसमें दोनो पक्षों का दोष है. दोनों पक्षों ने हमेशा से ही अयोध्या विवाद को राजनीतिक मुद्दा बनाया है. जिसके चलते कई बार दंगे हुए और निर्दोष लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है.