ETV Bharat / state

शादी समारोह से सात वर्षीय बालिका को ले गया नौकर, दुष्‍कर्म के बाद गला दबाकर कर दी हत्‍या - सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया

नरसिंहपुर में एक दिल दहलना देने वाली घटना सामने आई है. शादी समारोह से घर का नौकर सात साल की बालिका को अपने साथ ले गया. इसके बाद खेत में ले जाकर उसके साथ रेप किया और फिर गला दबाकर उसे मार डाला. सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Servant murder after rape of a girl) (Servant took girl from wedding ceremony)

author img

By

Published : May 4, 2022, 7:20 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के स्टेशनगंज थाना क्षेत्र स्थित वीरा लान से मंगलवार की रात अपह्रत 7 वर्षीय बालिका का शव नजदीक ही एक खेत में दबा मिला. मामले में पुलिस ने मृतका के घर कार्य करने वाले नौकर बद्दू ठाकुर निवासी महाराजपुर थाना जिला सागर को गिरफ्तार किया है. घटना में सामने आया है कि आरोपित ने बालिका के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर हत्या की थी.

खेत में ले गया बालिका को : पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि बालिका अपने स्वजनों के साथ किसी रिश्तेदार की शादी में मंगलवार की रात आई थी. उनके साथ उनके घर पर दो वर्ष से कार्य करने वाला नौकर बद्दू ठाकुर (25 वर्ष) भी साथ आया था. रात को सभी लोग शादी के कार्यक्रमों में व्यस्त थे. तभी नौकर ने सात साल की बालिका और उसके छोटे भाई को साथ लेकर गेट तरफ आया. यहां भाई को थोड़ी देर बाद अंदर ले गया और बालिका को लेकर थोड़ी दूर स्थित एक खेत मे ले गया. वहां रेप की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद शादी समारोह में शामिल हो गया.

दुकानदार ने छह साल की मासूम से किया रेप, प्रशासन ने आरोपी के घर परचलाया बुलडोजर

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया : नौकर ने मृतका के स्वजनों को बताया कि बालिका नहीं मिल रही है. उसने थोड़ी देर स्वजनों के साथ तलाश भी कराया और इसी दौरान वह गायब हो गया. सीसीटीवी फुटेज में बालिका को ले जाते वह दिख रहा था. घटना की सूचना के बाद रात को 4 टीमें बनाकर जांच शुरू की गई. शादी के लॉन में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो उसमें आरोपित बालिका को ले जाते दिखा. उसकी तलाश कर पकड़ा गया और पूछताछ में उसने शव का स्थान बताया. (Servant murder after rape of a girl) (Servant took girl from wedding ceremony)

नरसिंहपुर। जिले के स्टेशनगंज थाना क्षेत्र स्थित वीरा लान से मंगलवार की रात अपह्रत 7 वर्षीय बालिका का शव नजदीक ही एक खेत में दबा मिला. मामले में पुलिस ने मृतका के घर कार्य करने वाले नौकर बद्दू ठाकुर निवासी महाराजपुर थाना जिला सागर को गिरफ्तार किया है. घटना में सामने आया है कि आरोपित ने बालिका के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर हत्या की थी.

खेत में ले गया बालिका को : पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि बालिका अपने स्वजनों के साथ किसी रिश्तेदार की शादी में मंगलवार की रात आई थी. उनके साथ उनके घर पर दो वर्ष से कार्य करने वाला नौकर बद्दू ठाकुर (25 वर्ष) भी साथ आया था. रात को सभी लोग शादी के कार्यक्रमों में व्यस्त थे. तभी नौकर ने सात साल की बालिका और उसके छोटे भाई को साथ लेकर गेट तरफ आया. यहां भाई को थोड़ी देर बाद अंदर ले गया और बालिका को लेकर थोड़ी दूर स्थित एक खेत मे ले गया. वहां रेप की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद शादी समारोह में शामिल हो गया.

दुकानदार ने छह साल की मासूम से किया रेप, प्रशासन ने आरोपी के घर परचलाया बुलडोजर

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया : नौकर ने मृतका के स्वजनों को बताया कि बालिका नहीं मिल रही है. उसने थोड़ी देर स्वजनों के साथ तलाश भी कराया और इसी दौरान वह गायब हो गया. सीसीटीवी फुटेज में बालिका को ले जाते वह दिख रहा था. घटना की सूचना के बाद रात को 4 टीमें बनाकर जांच शुरू की गई. शादी के लॉन में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो उसमें आरोपित बालिका को ले जाते दिखा. उसकी तलाश कर पकड़ा गया और पूछताछ में उसने शव का स्थान बताया. (Servant murder after rape of a girl) (Servant took girl from wedding ceremony)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.