नरसिंहपुर। ग्राम पंचायत अमांडा के पीएम आवास के एक हितग्राही को सरपंच से मकान बनाने की राशि खाते में डलवाने की गुहार लगाना महंगा पड़ गया. आरोप है कि यह बात सरपंच दुर्गा पटेल के बेटे गुड्डा को इतनी नागवार गुजरी कि उसने हितग्राही को उसके ही घर से बंधक बना लिया और रातभर बांधकर उसकी पिटाई करते रहे. वहीं हितग्राही द्वारा दोबारा किश्त मांगे जाने पर जान से मारने की धमकी देकर उसे गांव के बाहर छोड़ दिया.
घटनाक्रम से डरे-सहमे पीड़ित संबल यादव ने अपने परिचितों को लेकर थाने में गुहार लगाई, जिस पर पुलिस ने सरपंच के बेटे सहित उनके एक अन्य कर्मचारी पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि आवेदन स्वीकृत होने के बाद पीएम आवास योजना की राशि भी पंचायत को मिल गई, लेकिन सरपंच ने राशि को हितग्राही के खाते में नहीं डाला. जिससे अब हितग्राही इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं.