ETV Bharat / state

हितग्राही को पीएम आवास की राशि मांगना पड़ा महंगा, सरपंच के बेटे ने बंधक बनाकर पीटा - mp news

नरसिंहपुर में पीएम आवास योजना की राशि मांगना एक हितग्राही के लिए आफत का सबब बन गई. दरअसल सरपंच के बेटे पर हितग्राही के साथ जमकर मारपीट करने का आरोप लगा है, जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में की है.

तग्राही को पीएम आवास की राशि मांगना पड़ा महंगा
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 3:22 PM IST

नरसिंहपुर। ग्राम पंचायत अमांडा के पीएम आवास के एक हितग्राही को सरपंच से मकान बनाने की राशि खाते में डलवाने की गुहार लगाना महंगा पड़ गया. आरोप है कि यह बात सरपंच दुर्गा पटेल के बेटे गुड्डा को इतनी नागवार गुजरी कि उसने हितग्राही को उसके ही घर से बंधक बना लिया और रातभर बांधकर उसकी पिटाई करते रहे. वहीं हितग्राही द्वारा दोबारा किश्त मांगे जाने पर जान से मारने की धमकी देकर उसे गांव के बाहर छोड़ दिया.

हितग्राही को पीएम आवास की राशि मांगना पड़ा महंगा


घटनाक्रम से डरे-सहमे पीड़ित संबल यादव ने अपने परिचितों को लेकर थाने में गुहार लगाई, जिस पर पुलिस ने सरपंच के बेटे सहित उनके एक अन्य कर्मचारी पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.


बता दें कि आवेदन स्वीकृत होने के बाद पीएम आवास योजना की राशि भी पंचायत को मिल गई, लेकिन सरपंच ने राशि को हितग्राही के खाते में नहीं डाला. जिससे अब हितग्राही इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं.

नरसिंहपुर। ग्राम पंचायत अमांडा के पीएम आवास के एक हितग्राही को सरपंच से मकान बनाने की राशि खाते में डलवाने की गुहार लगाना महंगा पड़ गया. आरोप है कि यह बात सरपंच दुर्गा पटेल के बेटे गुड्डा को इतनी नागवार गुजरी कि उसने हितग्राही को उसके ही घर से बंधक बना लिया और रातभर बांधकर उसकी पिटाई करते रहे. वहीं हितग्राही द्वारा दोबारा किश्त मांगे जाने पर जान से मारने की धमकी देकर उसे गांव के बाहर छोड़ दिया.

हितग्राही को पीएम आवास की राशि मांगना पड़ा महंगा


घटनाक्रम से डरे-सहमे पीड़ित संबल यादव ने अपने परिचितों को लेकर थाने में गुहार लगाई, जिस पर पुलिस ने सरपंच के बेटे सहित उनके एक अन्य कर्मचारी पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.


बता दें कि आवेदन स्वीकृत होने के बाद पीएम आवास योजना की राशि भी पंचायत को मिल गई, लेकिन सरपंच ने राशि को हितग्राही के खाते में नहीं डाला. जिससे अब हितग्राही इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं.

Intro:जिला नरसिंहपुर तहसील गाडरवारा

ग्राम पंचायत अमांडा के एक पीएम आवास के हितग्राही को सरपंच से मकान बनाने की राशि खाते में डलवाने की गुहार लगाना महंगा पड़ गया दरसल हितग्राही संबल सिंह ने पीएम आवास के लिए आवेदन किया और आवेदन स्वीकृत होने के बाद राशि भी पंचायत को मिल गई लेकिन सरपंच द्वारा राशि को हितग्राही के खाते में नही डाली गई जिसकी शिकायत पीड़ित ने सरपंच से ही करते हुए राशि को खाते में डालने का निवेदन किया Body: - ग्राम पंचायत अमांडा के एक पीएम आवास के हितग्राही को सरपंच से मकान बनाने की राशि खाते में डलवाने की गुहार लगाना महंगा पड़ गया दरसल हितग्राही संबल सिंह ने पीएम आवास के लिए आवेदन किया और आवेदन स्वीकृत होने के बाद राशि भी पंचायत को मिल गई लेकिन सरपंच द्वारा राशि को हितग्राही के खाते में नही डाली गई जिसकी शिकायत पीड़ित ने सरपंच से ही करते हुए राशि को खाते में डालने का निवेदन किया लेकिन यह बात शायद सरपंच दुर्गा पटेल के बेटे गुड्डा को इतनी नागवार गुजरी की उनके हितग्राही को उसके ही घर से बंधक बनाकर ले गए औऱ रातभर बांधकर उसकी पिटाई करते रहे और फिर दुबारा क़िस्त मांगने पर जान से मारने की धमकी देकर उसे गांव के बाहर छोड़ दिया इस घटनाक्रम से डरे सहमे सम्बल ने अपने परिचितों को लेकर थाने में गुहार लगाई जिसपर पुलिस ने सरपंच के बेटे सहित उनके एक अन्य कर्मचारी पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है




बाइट 01 - रामफल गौड़ ,थाना प्रभारी गाडरवारा
वाइट 02 संबल यादव पीड़ित हितग्राहीConclusion:हितग्राही को उसके ही घर से बंधक बनाकर ले गए औऱ रातभर बांधकर उसकी पिटाई करते रहे और फिर दुबारा क़िस्त मांगने पर जान से मारने की धमकी देकर उसे गांव के बाहर छोड़ दिया इस घटनाक्रम से डरे सहमे सम्बल ने अपने परिचितों को लेकर थाने में गुहार लगाई जिसपर पुलिस ने सरपंच के बेटे सहित उनके एक अन्य कर्मचारी पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.