नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. ताकि हर कोई अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें और संक्रमण फैल न सकें. वहीं लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी, डॉक्टर्स, और अन्य लोग अपने परिवार को छोड़कर अपनी सुरक्षा को छोड़कर लगातार कड़ी धूप में भी ड्यूटी कर रहे हैं. इस बीमारी में डॉक्टर और नर्स किसी भगवान से कम नहीं हैं, जिन्होंने इस खतरनाक बिमारी में भी लोगों की जान बचाने का बीड़ा उठाया है.
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना योद्धा डॉक्टर और पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए योगदान समिति ने कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं को पीपीई किट बांटी. ताकि यह लोग दूसरों की सुरक्षा के साथ-साथ खुद को भी सुरक्षित रख सकें, इसके साथ ही डॉक्टर सचिन्द्र मोदी ने लोगों को सुरक्षा के सुझाव भी दिए. उन्हें बताया कि किस तरह से इस संकट की घड़ी में रहना है. वहीं तेन्दूखेड़ा में अनेक समाज सेवी संस्थाएं लोगों की सहायता कर रही हैं, योगदान समिति भी गरीब वर्ग के लोगों की मदद कर रही हैं उन्हें राशन पैकेट बांटे जा रहे हैं.
कई लोग ऐसे हैं. जिनके सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे लोगों की मदद के लिए योगदान समिति राशन के पैकेट बनाकर लोगों को बांट रही हैं. ताकि कोई भूखा न रहें.