नरसिंहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद लॉकडाउन के दौरान तेंदूखेड़ा तहसील में प्रशासनिक अधिकारियों ने वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.
तेंदूखेड़ा तहसील जिला रायसेन और सागर के बॉर्डर पर स्थित है, जिसके चलते इंदौर और भोपाल से तेंदूखेड़ा तहसील के गांवों में लोग अपने घर वापस जा रहे हैं, जबकि लौटने वाले व्यक्तियों को अंंदर नहीं आने दिया जा रहा है, साथ ही उन्हें बॉर्डर से ही वापस लौटा दिया जा रहा है.
इसके अलावा शहर में जो भी वाहन चालक अनावश्यक रूप से शहर में घूम रहे हैं, उन गाड़ियों को जब्त किया जा रहा है, प्रशासनिक अधिकारी लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. साथ ही समझाइश दे रहें है कि लॉकडाउन का पालन कर सहयोग करें.