नरसिंहपुर। सुआतला थाना के कुमरोडा गांव के पास जबलपुर के दो कुख्यात अपराधियों को नरसिंहपुर पुलिस ने मार गिराया. दोनों पर हत्या, लूटपाट, अवैध वसूली सहित अन्य कई मामले दर्ज थे. पुलिस लंबे समय से इन आरोपियों की तलाश कर रही थी.
बता दें कि NH 12 थाना सुआतला के अंतर्गत कुमरोडा गांव के पास इन बदमाशों ने पुलिस वाहन पर हमला कर दिया. पुलिस और बदमाशों के बीच काफी देर तक फायरिंग होती रही. जिसमें एएसपी सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बदमाशों को मौके पर ही ढेर कर दिया. बता दें कि ये खतरनाक अपराधी लंबे समय से फरार चल रहे थे.