नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही 35 कार्टन अवैध शराब भी जब्त की है. जब्त की गई अवैध शराब की कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि, अवैध रूप से शराब का व्यापार करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए. एसपी के निर्देशन के बाद विभिन्न थानों में कार्रवाई की जा रही है. वहीं अवैध शराब के व्यापार में लिप्त आरोपी की धरपकड़ करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों का पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है.
राजगढ़ जिले में 1400 लीटर जहरीली शराब जब्त
राजगढ़ जिले में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 1400 लीटर जहरीली शराब जब्त की है. इसके अलावा, दो वाहन, तीन मोबाइन समेत 36 लाख 75 हजार का मशरूका जब्त किया है. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि, यह जहरीली शराब कहां से लाई गई थी और कहां ले जाए जा रहे थे, वहीं तीनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.