नरसिंहपुर। देशभर में बर्ड फ्लू ने दहशत मचा रखी है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार बर्ड फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं . नरसिंहपुर में भी लगातार पक्षियों मौत हो रही है, हालांकि प्रशासन ने बर्ड फ्लू की आशंका से इनकार किया है.
- उल्लू और कबूतर की मौत के बाद दहशत में लोग
आज भी नरसिंहपुर में दो जगह पक्षियों की मरने की तस्वीरें सामने आई हैं. पहली तस्वीर गाडावारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने की है, जहां एक दुर्लभ प्रजाति का सफेद उल्लू मरा पड़ा मिला. जिसका सैंपल पशु चिकित्सा विभाग ने लिया, और जांच के लिए भोपाल भेजा गया है.
- सूचना के घंटों बाद नहीं पहुंची प्रशासन की टीम
वहीं नरसिंहपुर के सर्राफा बाजार में उड़ता हुआ एक कबूतर अचानक जमीन पर गिर पड़ा, और उसकी मौत हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. जिस दुकान के सामने कबूतर ने दम तोड़ा उन व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद कर दी. हालांकि इस पूरे मामले में प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है, सूचना देने के घंटों बाद भी प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंची. स्थानीय लोगों के मुताबिक कबूतर ऊपर से फड़फड़ा कर नीचे गिरा और उसने दम तोड़ दिया.