ETV Bharat / state

विधायक की अध्यक्षता में ली गई शांति समिति की बैठक, कई आला अधिकारी रहे मौजूद - आगामी त्योहारों को लेकर बैठक

आगामी त्योहारों को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जहां विधायक, कलेक्टर, एसपी और अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे और सभी से घरों में रहकर त्योहार मनाने की अपील की गई.

Peace committee meeting chaired by MLA regarding upcoming festival
आगामी त्योहार को लेकर विधायक की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 10:27 AM IST

नरसिंहपुर। जिले के कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह की अध्यक्षता और कलेक्टर, एसपी और अन्य आला अधिकारियों की मौजूदगी में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में अलग-अलग समुदाय संगठन और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, वहीं आगामी त्योहारों जैसे गणेश स्थापना, डोल ग्यारस और मोहर्रम को लेकर बैठक में मौजूद लोगों से सुझाव लिए गए.

इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने शासन की गाइड लाइन से सभी को अवगत कराया और कहा कि किसी भी धर्म समुदाय का कोई भी आयोजन सार्वजनिक तौर पर आयोजित नहीं होगा. वहीं सभी त्योहारों को घरों में रहकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई.

जिला पुलिस अधीक्षक ने इस संदर्भ में बताया कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए तीज त्योहार पर सार्वजनिक आयोजन पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं पंडाल लगाने और डीजे बजाने की अनुमति भी किसी को नहीं होगी और ना ही सार्वजनिक स्थल पर 5 से ज्यादा लोग एकत्रित हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि सभी को राज्य और केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन कराना दायित्व है, इसीलिए उन्होंने लोगों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए अपील की है कि वह अपने घरों में रहकर ही उत्सवों को मनाए और कोरोना के संक्रमण काल में सहयोगात्मक सहयोग प्रदान करें.

नरसिंहपुर। जिले के कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह की अध्यक्षता और कलेक्टर, एसपी और अन्य आला अधिकारियों की मौजूदगी में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में अलग-अलग समुदाय संगठन और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, वहीं आगामी त्योहारों जैसे गणेश स्थापना, डोल ग्यारस और मोहर्रम को लेकर बैठक में मौजूद लोगों से सुझाव लिए गए.

इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने शासन की गाइड लाइन से सभी को अवगत कराया और कहा कि किसी भी धर्म समुदाय का कोई भी आयोजन सार्वजनिक तौर पर आयोजित नहीं होगा. वहीं सभी त्योहारों को घरों में रहकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई.

जिला पुलिस अधीक्षक ने इस संदर्भ में बताया कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए तीज त्योहार पर सार्वजनिक आयोजन पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं पंडाल लगाने और डीजे बजाने की अनुमति भी किसी को नहीं होगी और ना ही सार्वजनिक स्थल पर 5 से ज्यादा लोग एकत्रित हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि सभी को राज्य और केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन कराना दायित्व है, इसीलिए उन्होंने लोगों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए अपील की है कि वह अपने घरों में रहकर ही उत्सवों को मनाए और कोरोना के संक्रमण काल में सहयोगात्मक सहयोग प्रदान करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.