ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में लगेगा 1 हजार लीटर प्रति मिनट क्षमता का ऑक्सीजन संयंत्र - नया ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत

जिला अस्पताल में नया ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत हो गया है. आगामी 10 जून तक इसका काम पूरा हो जाएगा.

oxygen plant
ऑक्सीजन संयंत्र
author img

By

Published : May 25, 2021, 11:59 AM IST

नरसिंहपुर। जिला अस्पताल में पीएम केयर फंड के तहत नया ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत हो गया है. इसकी क्षमता एक हजार लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्सर्जित करने की है. इसका काम आगामी 10 जून तक पूरा हो जाएगा. शनिवार को इस सिलसिले में कलेक्टर समेत विशेषज्ञों के दल ने निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण किया था. सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से यहां आवश्यक पत्र भेजने के साथ ही संयंत्र की स्थापना करने वाले तकनीकी विशेषज्ञों ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर संयंत्र स्थापित करने के लिए उपयुक्त स्थल का चयन किया है.


salary बढ़ाने के लिए 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मी strike पर, मरीजों की कौन सुनेगा ?

10 जून से शुरू होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति
बता दें कि नया संयंत्र पहले से स्वीकृत की गई ऑक्सीजन सेपरेशन यूनिट के लिए बनाए गए शेड के पास लगाया जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए तकनीकी विशेषज्ञों ने अस्पताल प्रबंधन को भरोसा दिलाया है कि वे 10 जून तक ऑक्सीजन संयंत्र चालू कर आक्सीजन आपूर्ति शुरू कर देंगे. वहीं, बात 400 लीटर प्रति मिनट वाले आक्सीजन प्लांट की करें तो इसके बारे में कोई अता-पता नहीं है. बीते 22 अप्रैल को सांसद समेत जिला प्रशासन ने दावा किया था कि औरंगाबाद की कंपनी 2 मई तक इसे चालू कर देगी, लेकिन ये प्लांट संक्रमित मरीजों से लगभग खाली होते जिला अस्पताल में आज तक नहीं लगा है. अधिकारियों का कहना है कि प्लांट के उपकरण विदेश से आते हैं, यहां उसका उत्पादन नहीं होता. ये कब तक लगेगा कुछ नहीं कहा जा सकता.

नरसिंहपुर। जिला अस्पताल में पीएम केयर फंड के तहत नया ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत हो गया है. इसकी क्षमता एक हजार लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्सर्जित करने की है. इसका काम आगामी 10 जून तक पूरा हो जाएगा. शनिवार को इस सिलसिले में कलेक्टर समेत विशेषज्ञों के दल ने निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण किया था. सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से यहां आवश्यक पत्र भेजने के साथ ही संयंत्र की स्थापना करने वाले तकनीकी विशेषज्ञों ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर संयंत्र स्थापित करने के लिए उपयुक्त स्थल का चयन किया है.


salary बढ़ाने के लिए 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मी strike पर, मरीजों की कौन सुनेगा ?

10 जून से शुरू होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति
बता दें कि नया संयंत्र पहले से स्वीकृत की गई ऑक्सीजन सेपरेशन यूनिट के लिए बनाए गए शेड के पास लगाया जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए तकनीकी विशेषज्ञों ने अस्पताल प्रबंधन को भरोसा दिलाया है कि वे 10 जून तक ऑक्सीजन संयंत्र चालू कर आक्सीजन आपूर्ति शुरू कर देंगे. वहीं, बात 400 लीटर प्रति मिनट वाले आक्सीजन प्लांट की करें तो इसके बारे में कोई अता-पता नहीं है. बीते 22 अप्रैल को सांसद समेत जिला प्रशासन ने दावा किया था कि औरंगाबाद की कंपनी 2 मई तक इसे चालू कर देगी, लेकिन ये प्लांट संक्रमित मरीजों से लगभग खाली होते जिला अस्पताल में आज तक नहीं लगा है. अधिकारियों का कहना है कि प्लांट के उपकरण विदेश से आते हैं, यहां उसका उत्पादन नहीं होता. ये कब तक लगेगा कुछ नहीं कहा जा सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.