ETV Bharat / state

नरसिंहपुर के गोटेगांव में कबड्डी टूर्नामेंट का खिताब यूपी इलेवन ने जीता

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 6:59 PM IST

नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट का खिताब यूपी इलेवन ने जीता. खिताब जीतने के बाद खिलाड़ी गोटेगांव के लोगों की तारीफ करते नहीं थके. साथ ही यहां मिली सुविधाओं से खिलाड़ी गदगद हैं.Gotegaon Kabaddi tournament

Gotegaon Kabaddi tournament
नरसिंहपुर के गोटेगांव में कबड्डी टूर्नामेंट का खिताब यूपी इलेवन ने जीता
नरसिंहपुर के गोटेगांव में कबड्डी टूर्नामेंट का खिताब यूपी इलेवन ने जीता

नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव में कबड्डी टूर्नामेंट की धूम रही. कबड्डी का ये महाकुम्भ करीब 40 साल पहले शुरू हुआ था. अब ये आयोजन मिट्टी के मैदान से गद्दों के मैदान तक और जिला से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक पहुंच गया है. 40 साल से यहां कबड्डी आज भी उतनी ही प्रासंगिक है, जितनी पहले हुआ करती थी. आधुनिक कबड्डी के इस आयोजन में देश के नामी खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया.

देशभर की टीमों ने भाग लिया : गोटेगांव में कबड्डी की इस प्रतियोगिता में देश की कई टीमों ने हिस्सा लिया. रोशनी से नहाया कबड्डी का मैदान और चारों और खेलप्रेमी दर्शकों से भरा स्टेडियम बता रहा था कि गोटेगांव में लोग किस तरह इस आयोजन के दीवाने हैं. यहां कबड्डी का जादू सिर चढ़कर बोलता है. देश के प्रो कबड्डी के एक से बढ़कर एक खिलाड़ी यहां अपना खेल दिखाने पहुंचे. श्रम और ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल के पिता मुलायम सिंह पटेल ने इस आयोजन को शुरू कराया था. कबड्डी से जुड़े कोच और बड़े खिलाड़ी इस बार हुए मणिनागेन्द्र सिंह फाउंडेशन के तहत इस आयोजन में पहुंचे.

Gotegaon Kabaddi tournament
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट

ये खबरें भी पढ़ें...

यूपी इलेवन के खिलाड़ियों ने दिल जीता : खिताब पर कब्जा करने वाली यूपी इलेवन की टीम यहां से वे भले लौट रही पर दिल अभी भी दर्शकों पर टिका हुआ है. खिलाड़ी चाहते हैं कि जब भी मौका मिलेगा, वे इस मैदान पर जरूर आएंगे. आयोजक बताते हैं कि करीब 40 साल से यह आयोजन लगातार हो रहा है. यहां की जनता के प्रेम की बदौलत ही मुमकिन है. खास बात ये है कि ये आयोजन हुल्लड़बाजी से दूर शालीनता व खेल भावना के साथ खेला जाता है.

नरसिंहपुर के गोटेगांव में कबड्डी टूर्नामेंट का खिताब यूपी इलेवन ने जीता

नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव में कबड्डी टूर्नामेंट की धूम रही. कबड्डी का ये महाकुम्भ करीब 40 साल पहले शुरू हुआ था. अब ये आयोजन मिट्टी के मैदान से गद्दों के मैदान तक और जिला से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक पहुंच गया है. 40 साल से यहां कबड्डी आज भी उतनी ही प्रासंगिक है, जितनी पहले हुआ करती थी. आधुनिक कबड्डी के इस आयोजन में देश के नामी खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया.

देशभर की टीमों ने भाग लिया : गोटेगांव में कबड्डी की इस प्रतियोगिता में देश की कई टीमों ने हिस्सा लिया. रोशनी से नहाया कबड्डी का मैदान और चारों और खेलप्रेमी दर्शकों से भरा स्टेडियम बता रहा था कि गोटेगांव में लोग किस तरह इस आयोजन के दीवाने हैं. यहां कबड्डी का जादू सिर चढ़कर बोलता है. देश के प्रो कबड्डी के एक से बढ़कर एक खिलाड़ी यहां अपना खेल दिखाने पहुंचे. श्रम और ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल के पिता मुलायम सिंह पटेल ने इस आयोजन को शुरू कराया था. कबड्डी से जुड़े कोच और बड़े खिलाड़ी इस बार हुए मणिनागेन्द्र सिंह फाउंडेशन के तहत इस आयोजन में पहुंचे.

Gotegaon Kabaddi tournament
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट

ये खबरें भी पढ़ें...

यूपी इलेवन के खिलाड़ियों ने दिल जीता : खिताब पर कब्जा करने वाली यूपी इलेवन की टीम यहां से वे भले लौट रही पर दिल अभी भी दर्शकों पर टिका हुआ है. खिलाड़ी चाहते हैं कि जब भी मौका मिलेगा, वे इस मैदान पर जरूर आएंगे. आयोजक बताते हैं कि करीब 40 साल से यह आयोजन लगातार हो रहा है. यहां की जनता के प्रेम की बदौलत ही मुमकिन है. खास बात ये है कि ये आयोजन हुल्लड़बाजी से दूर शालीनता व खेल भावना के साथ खेला जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.