नरसिंहपुर। जिले में करीब 2 माह पहले डिप्टी कलेक्टर का पदभार ग्रहण करने वाली निधि सिंह गोहल नौकरी के महज कुछ ही साल गुजरे हैं और शादी हुए भी करीब 2 साल हुए हैं. ऐसे हालातों में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कोरोना से जंग का सामना हो गया.
कलेक्ट्रेट में उनकी ड्यूटी हेल्पडेस्क के साथ कई कामों के लिए लगाई गई है जिसे वे दिन भर बखूबी निभा रही हैं. इसके बाद घर पहुंचने का समय भी निश्चित नहीं है, कभी रात के आठ बजते तो कभी ग्यारह, दिन भर के काम की थकान के बावजूद भी एक काम करना कोरोना काल में निधि कभी नहीं भूलतीं, वो है देर रात ड्यूटी पर तैनात प्रशासनिक अमला व पुलिसकर्मियों को चाय पहुंचाने का.
रात में तैनात इन कर्मचारियों तक चाय पहुंचाने के लिए निधि को प्रेरणा उनके पति सिद्धार्थ ने दी, जिसके बाद लॉकडाउन होने के पहले दिन से ही ड्यूटी पर तैनात अधिकारी और कर्मचारियों को देर रात चाय पहुंचाने का सिलसिला लगातार जारी है. ड्यूटी से लौटकर निधि खुद खाना खाती हैं और अपनी नन्ही सी बच्ची को कुछ समय देती हैं और फिर किचिन में जाकर जुट जाती हैं, कोरोना योद्धाओं के लिए चाय बनाने.
रात करीब बारह बजे निधि अपने पति सिद्धार्थ के साथ निकलती हैं, नरसिंहपुर की सूनी सड़कों पर और रात करीब दो बजे तक कलेक्ट्रेट सहित तमाम चौराहों पर तैनात प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और पुलिस के जवानों को ये चाय पहुंचाती हैं. इस दौरान उन्हें कर्मचारियों के शिकवा शिकायत सुनने का भी मौका मिलता है और उन्हें दूर करने का वे प्रयास भी करतीं हैं.