ETV Bharat / state

जन परिषद संस्था के नरसिंहपुर चैप्टर का शुभारंभ, शामिल हुईं बड़ी हस्तियां - narsinghpur chapter of Jan parishad

अखिल भारतीय स्तर की समाजसेवी संस्था जन परिषद के नरसिंहपुर चैप्टर का शुभारंभ किया गया है. ये संस्था पिछले 30 सालों से कई देशों में समाज सेवा का काम कर रही है. इस मौैके पर मिस इंडिया हर्षल बजाज और विश्व विख्यात आनंद जादूगर और मध्यप्रदेश के विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने शिरकत की.

Narsinghpur chapter of Jan Parishad
जन परिषद संस्था के नरसिंहपुर चैप्टर का हुआ शुभारंभ
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 11:44 PM IST

नरसिंहपुर। शहर के अनेक समाजसेवी संस्था सेवारत हैं, जो जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए महत्वपूर्ण कार्य समाज में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. इसी श्रृंखला में एक अखिल भारतीय स्तर की समाजसेवी संस्था जन परिषद के नरसिंहपुर चैप्टर का शुभारंभ किया गया. ये संस्था पिछले 30 सालों से कई देशों में समाज सेवा में कार्यरत है.

जन परिषद संस्था के नरसिंहपुर चैप्टर का हुआ शुभारंभ

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था के सदस्य एवं पदाधिकारियों को संस्था के प्रति बेहतर कार्य करने की शपथ दिलाई गई. गठन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मिस इंडिया हर्षल बजाज एवं विश्व विख्यात आनंद जादूगर और मध्यप्रदेश के विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने शिरकत की. कार्यक्रम में नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल भी शामिल हुए.

ये एक गैर राजनीतिक संगठन है, जिसमें उच्च शिक्षित और प्रशासनिक क्षेत्रों में अपनी सेवा दे चुके वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने अनुभव का लाभ शिक्षा स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रों में पहुंचा रहे हैं. इस मौके पर प्रशासनिक क्षेत्रों से जुड़े पदाधिकारीगण एवं नगर के अन्य समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यों में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया.

मिस इंडिया हर्षल बजाज ने बताया कि नरसिंहपुर आकर बहुत अच्छा लग रहा है और और मुझे खुशी है कि मैं जन परिषद के परिवार का हिस्सा हूं.वहीं विश्व विख्यात आनंद जादूगर ने कहा कि आज के दौर में परिवार अलग-अलग हो रहे हैं और ज्यादातर परिवार बिखर रहे हैं. ऐसे में हम लोग बहुत सारे परिवारों को मिलाकर एक परिवार बना रहे हैं, जिसका नाम जन परिषद हैं.

नरसिंहपुर। शहर के अनेक समाजसेवी संस्था सेवारत हैं, जो जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए महत्वपूर्ण कार्य समाज में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. इसी श्रृंखला में एक अखिल भारतीय स्तर की समाजसेवी संस्था जन परिषद के नरसिंहपुर चैप्टर का शुभारंभ किया गया. ये संस्था पिछले 30 सालों से कई देशों में समाज सेवा में कार्यरत है.

जन परिषद संस्था के नरसिंहपुर चैप्टर का हुआ शुभारंभ

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था के सदस्य एवं पदाधिकारियों को संस्था के प्रति बेहतर कार्य करने की शपथ दिलाई गई. गठन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मिस इंडिया हर्षल बजाज एवं विश्व विख्यात आनंद जादूगर और मध्यप्रदेश के विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने शिरकत की. कार्यक्रम में नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल भी शामिल हुए.

ये एक गैर राजनीतिक संगठन है, जिसमें उच्च शिक्षित और प्रशासनिक क्षेत्रों में अपनी सेवा दे चुके वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने अनुभव का लाभ शिक्षा स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रों में पहुंचा रहे हैं. इस मौके पर प्रशासनिक क्षेत्रों से जुड़े पदाधिकारीगण एवं नगर के अन्य समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यों में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया.

मिस इंडिया हर्षल बजाज ने बताया कि नरसिंहपुर आकर बहुत अच्छा लग रहा है और और मुझे खुशी है कि मैं जन परिषद के परिवार का हिस्सा हूं.वहीं विश्व विख्यात आनंद जादूगर ने कहा कि आज के दौर में परिवार अलग-अलग हो रहे हैं और ज्यादातर परिवार बिखर रहे हैं. ऐसे में हम लोग बहुत सारे परिवारों को मिलाकर एक परिवार बना रहे हैं, जिसका नाम जन परिषद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.