नरसिंहपुर। लगातार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए गोटेगांव में स्थित जामा मस्जिद में मुस्लिम समाज ने एक बैठक आयोजित की. समाज हित में महत्वपूर्ण निर्णय पारित किया कि आने वाले समय में मुस्लिम समाज की जो भी शादियां होंगी, अगर उसमें नाच-गाना या फिर डीजे बजाया जाता है, तो नगर काजी उस वर-वधू पक्ष का निकाह नहीं पढ़ाएंगे. साथ ही ऐसी शादी में मुस्लिम समाज के सम्मानीय जन शामिल भी नहीं होंगे.
फरमान! डीजे पर डांस, शहनाई की गूंज पर निकाह नहीं पढ़ाएंगे काजी
अन्य धर्म के लोगों ने भी किया इस फैसलें का स्वागत
कोरोना महामारी को देखते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने इस निर्णय को स्वीकार किया है. इसके साथ ही अन्य धर्म के लोगों द्वारा भी निर्णय का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया. बैठक में शहर काजी सहित अन्य तहसीलों और नगरों के शहर काजी की उपस्थिति में इस फैसले पर मुहर लगाई गई.