ETV Bharat / state

MP Election 2023: गोटेगांव विधानसभा सीट पर कड़ा होगा मुकाबला, BJP से महेंद्र नागेश तो Congress से संभावित प्रत्याशी NP प्रजापति - Congress से संभावित प्रत्याशी NP प्रजापति

नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव से बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बीजेपी के महेंद्र नागेश मैदान में हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस से एनपी प्रजापति ही उम्मीदवार होंगे. वह अभी विधायक हैं. गोटेगांव में ग्रामीण इलाकों में सुविधाएं न के बराबर हैं. ऐसे में बीजेपी के सामने सवाल ये है कि प्रदेश में 20 साल से सत्ता में रहने के बाद भी गांवों की हालत क्यों नहीं सुधरी. वहीं, कांग्रेस को भी यही मुद्दे परेशान कर सकते हैं .

MP Election 2023
गोटेगांव विधानसभा सीट पर कड़ा होगा मुकाबला, BJP से महेंद्र नागेश
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 4:22 PM IST

गोटेगांव। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने दूसरी सूची भी जारी कर दी है. इसमें गोटेगांव विधानसभा सीट प्रत्याशी का नाम भी शामिल है. भाजपा ने महेंद्र नागेश को गोटेगांव विधानसभा सीट प्रत्याशी बनाया है. अब कांग्रेस के प्रत्याशी का इंतजार है. महेंद्र नागेश पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं. वह जिले में बड़े नेता माने जाते हैं. नागेश को केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल और नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह का करीबी माना जाता है. वहीं, माना जा रहा है कि कांग्रेस भी पहली सूची में गोटेगांव के प्रत्याशी का ऐलान करेगी.

गांवों में विकास के नाम पर कुछ नहीं : नर्मदा के तट पर बसे गोटेगांव में विकास के काम हो रहे हैं लेकिन गांवों में चिंताजनक स्थिति ही दिखाई देती है. बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधा अब तक गांवों में ठीक नहीं हो सकी है. सिंचाई के बेहतर इंतजाम नहीं हैं. कुछ गांवों में सड़कों की हालत ऐसी है कि चुनाव के दौरान मतदाता रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा दे चुके हैं. गोटेगांव विधानसभा सीट में आदि शंकराचार्य की तपोस्थली ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का समाधि स्थल भी है. यहां से दो शंकराचार्य भी ताल्लुक रखते हैं. परमहंसी गंगा आश्रम इसी विधानसभा क्षेत्र में है. इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति वर्तमान विधायक हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस से एनपी प्रजापति का नाम आगे : वहीं, टिकट की घोषणा होते ही बीजेपी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है, जबकि कांग्रेस ने अभी अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी भी समीकरण बिगड़ने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. वहीं, कांग्रेसे से प्रबल प्रत्याशी एनपी प्रजापति ही माने जा रहे हैं. प्रजापति चार बार विधायक रह चुके हैं एवं वर्तमान विधायक हैं. वह एक बार मंत्री व एक बार विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं. वह 1985 में पहली बार विधायक बने फिर दूसरी बार 1993 में विधायक बने. तीसरी बार 2008 में विधायक का चुनाव जीते और फिर 2018 में विधायक चुने गए.

गोटेगांव। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने दूसरी सूची भी जारी कर दी है. इसमें गोटेगांव विधानसभा सीट प्रत्याशी का नाम भी शामिल है. भाजपा ने महेंद्र नागेश को गोटेगांव विधानसभा सीट प्रत्याशी बनाया है. अब कांग्रेस के प्रत्याशी का इंतजार है. महेंद्र नागेश पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं. वह जिले में बड़े नेता माने जाते हैं. नागेश को केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल और नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह का करीबी माना जाता है. वहीं, माना जा रहा है कि कांग्रेस भी पहली सूची में गोटेगांव के प्रत्याशी का ऐलान करेगी.

गांवों में विकास के नाम पर कुछ नहीं : नर्मदा के तट पर बसे गोटेगांव में विकास के काम हो रहे हैं लेकिन गांवों में चिंताजनक स्थिति ही दिखाई देती है. बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधा अब तक गांवों में ठीक नहीं हो सकी है. सिंचाई के बेहतर इंतजाम नहीं हैं. कुछ गांवों में सड़कों की हालत ऐसी है कि चुनाव के दौरान मतदाता रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा दे चुके हैं. गोटेगांव विधानसभा सीट में आदि शंकराचार्य की तपोस्थली ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का समाधि स्थल भी है. यहां से दो शंकराचार्य भी ताल्लुक रखते हैं. परमहंसी गंगा आश्रम इसी विधानसभा क्षेत्र में है. इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति वर्तमान विधायक हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस से एनपी प्रजापति का नाम आगे : वहीं, टिकट की घोषणा होते ही बीजेपी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है, जबकि कांग्रेस ने अभी अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी भी समीकरण बिगड़ने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. वहीं, कांग्रेसे से प्रबल प्रत्याशी एनपी प्रजापति ही माने जा रहे हैं. प्रजापति चार बार विधायक रह चुके हैं एवं वर्तमान विधायक हैं. वह एक बार मंत्री व एक बार विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं. वह 1985 में पहली बार विधायक बने फिर दूसरी बार 1993 में विधायक बने. तीसरी बार 2008 में विधायक का चुनाव जीते और फिर 2018 में विधायक चुने गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.