नरसिंहगढ़। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सतर्कता और सावधानी रखने के उद्देश्य को लेकर थाने में बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीओपी भारतेंदु शर्मा ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये भारत सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए जा रहे दिशा-निर्देशो का पालन करने की बात कही. उन्होंने जनता कर्फ्यू में आवश्यक होने पर ही लोगों को घरो से निकलने की बात कही. इसके अलावा उन्होने मंदिर, मजिस्द, गुरूद्वारे के प्रतिनिधियों से भी बातचीत कर सामूहिक धार्मिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए.
इसी दौरान बीएमओ डॉ. गौरव त्रिपाठी ने विस्तृत रूप से लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण की जानकारी दी और उनके बचाव के तरीकों से भी अवगत कराया. इस बैठक के दौरान पुलिस, स्वास्थ्य अमले के साथ-साथ नगर के गणमान्य नागरिक, मंदिर समिति, व्यापारी और आमजन सम्मिलित हुए. जिसमें साप्ताहिक बाजार को कल बंद करने का ऐलान किया गया.