नरसिंहपुर। कोतवाली थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. महमदपुर टोल प्लाजा के पास गांजा की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से 105 किलो गांजा बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी तेलंगाना से लग्जरी गाड़ी में करोड़ों के गांजा लेकर देश के कई राज्यों में सप्लाई करते हैं. नरसिंहपुर जिले में खपत करने आए आरोपी को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.