नरसिंहपुर। वन विभाग की टीम ने तेंदूखेड़ा में रहने वाली एक महिला के घर से सागौन की लकड़ी की एक बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने वार्ड क्रमांक 8 में रहने वाली महिला बत्तीबाई के निवास से सागौन की 36 बल्लियां जब्त की हैं.
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, महिला के घर से बरामद की 50 हजार की सागौन की लकड़ी - बत्तीबाई
नरसिंहपुर जिले में वन विभाग की टीम ने तेंदूखेड़ा में रहने वाली एक महिला के घर से सागौन की लकड़ी की एक बड़ी खेप बरामद की है.
सागौन की 36 सिल्लियां बरामद
नरसिंहपुर। वन विभाग की टीम ने तेंदूखेड़ा में रहने वाली एक महिला के घर से सागौन की लकड़ी की एक बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने वार्ड क्रमांक 8 में रहने वाली महिला बत्तीबाई के निवास से सागौन की 36 बल्लियां जब्त की हैं.
Intro:तेंदूखेड़ा वन विभाग की बड़ी कार्यवाही 36 नग सागौन की सिल्ली बरामदBody:तेंदूखेडा जिला नरसिंहपुर
नगर परिसद तेंदूखेडा के वार्ड क्रमांक 08 में रहने वाली श्रीमती बत्ती बाई पति स्व, राम कृपाल जाटव के निवास से सागौन की 36 सिल्लियां जप्त की गई। जिसकी बाजार कीमत पचास हजार रुपये बताई जा रही है। वारंट तलाशी के तहत वन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा टीम गठित कर घर में छिपा कर रखी सिल्लियां जप्त की।
मोके पर पहुंचे अधिकारी एस सी जादमा,वन परिक्षेत्र अधिकारी बरमान , अरविंद कुमार डिप्टी रेंजरबरमान, राजेंद्र सिंह लोधी डिप्टी रेंजर तेंदूखेड़ा
बाइट-एस सी जादमा
वन परिक्षेत्र अधिकारी बरमानConclusion:मोके पर पहुंचे अधिकारी एस सी जादमा,वन परिक्षेत्र अधिकारी बरमान , अरविंद कुमार डिप्टी रेंजरबरमान, राजेंद्र सिंह लोधी डिप्टी रेंजर तेंदूखेड़ा
नगर परिसद तेंदूखेडा के वार्ड क्रमांक 08 में रहने वाली श्रीमती बत्ती बाई पति स्व, राम कृपाल जाटव के निवास से सागौन की 36 सिल्लियां जप्त की गई। जिसकी बाजार कीमत पचास हजार रुपये बताई जा रही है। वारंट तलाशी के तहत वन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा टीम गठित कर घर में छिपा कर रखी सिल्लियां जप्त की।
मोके पर पहुंचे अधिकारी एस सी जादमा,वन परिक्षेत्र अधिकारी बरमान , अरविंद कुमार डिप्टी रेंजरबरमान, राजेंद्र सिंह लोधी डिप्टी रेंजर तेंदूखेड़ा
बाइट-एस सी जादमा
वन परिक्षेत्र अधिकारी बरमानConclusion:मोके पर पहुंचे अधिकारी एस सी जादमा,वन परिक्षेत्र अधिकारी बरमान , अरविंद कुमार डिप्टी रेंजरबरमान, राजेंद्र सिंह लोधी डिप्टी रेंजर तेंदूखेड़ा