ETV Bharat / state

सड़क हादसे में महंत कनक बिहारी दास का निधन, सांसद नकुल नाथ ने ट्वीट कर जताया दुख - कनक बिहारी दास महाराज की सड़क दुर्घटना में मौत

नरसिंहपुर में सोमवार सुबह प्रसिद्ध महंत कनक बिहारी दास जी महाराज की सड़क हादसे में मौत हो गई. सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवार को बचाने की वजह से इनकी कार पलट गई और इसमें सवार 3 लोगों में से 2 की मौत हो गई. इस दुर्घटना को लेकर सांसद नकुल नाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है.

kanak bihari das maharaj death in road accident
कनक बिहारी दास महाराज की सड़क दुर्घटना में मौत
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 1:32 PM IST

छिंदवाड़ा/नरसिंहपुर। यज्ञ सम्राट के नाम से प्रसिद्ध महंत कनक बिहारी दास जी महाराज का सोमवार सुबह नरसिंहपुर के पास सड़क हादसे में निधन हो गया. बता दें कि महंत बरमान से छिंदवाड़ा लौट रहे थे, तभी अचानक उनकी कार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे महंत कनक बिहारी दास जी को गंभीर चोट आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उनके साथ मौजूद एक अन्य श्रद्धालु की भी मौत की खबर सामने आई है. वहीं ड्राइवर रूपलाल को गंभीर चोट आई है, जिसे नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

kanak bihari das maharaj death in road accident
कनक बिहारी दास महाराज की सड़क दुर्घटना में मौत

कनक बिहारी महाराज की सड़क हादसे में मौत: प्रसिद्ध महंत कनक बिहारी दास का चांद के प्रसिद्ध नोनी कला मंदिर से गहरा लगाव था, वह काफी लंबे समय से यहीं पर आश्रम बनाकर रह रहे थे, लेकिन महाराज मूलतः विदिशा के रहने वाले थे. ऐसे में यहां भव्य नर्मदा पुराण कथा चल रही थी, जिसके प्रमुख आयोजन में वह सोमवार को शामिल होने वाले थे. बरमान से लौटते समय अचानक उनकी कार ग्राम सकरी के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई और इस कदर पलटी की उस पर मौजूद श्रद्धालु पूरी तरह से जख्मी हो गया और महंत की मौत हो गई. श्रद्धालु के मौत की खबर भी सामने आई है, कार में 3 लोग सवार थे जिनमें से 2 की मौत हुई है.

road accident in narsinghpur
नरसिंहपुर में सड़क हादसा

इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

2007 में कराया था 1008 कुंडीय महायज्ञ: भगवान श्री राम की भक्ति में लीन रहने वाले महंत कनक बिहारी दास जी महाराज साल 2024 में श्रीराम महायज्ञ अयोध्या में कराने जा रहे थे. इसी महा यज्ञ के लिए वे लगातार तैयारी कर रहे थे, जिसके चलते देश भर में घूम-घूम कर संतो से मुलाकात कर अयोध्या में होने वाले महायज्ञ का निमंत्रण भी दे रहे थे. इसी के सिलसिले में वे अभी भी बाहर गए हुए थे.

  • परम पूजनीय संत, यज्ञ सम्राट 1008 श्री कनकबिहारी महाराज जी के देवलोकगमन का अत्यंत हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ।

    गुरुदेव जी के शिष्यों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएँ।

    आपका जाना हम सभी के लिए अपूर्ण क्षति है, ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि शिष्यों को दुःख सहने की शक्ति दें । pic.twitter.com/JFPo7Kytus

    — Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) April 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सांसद नकुल नाथ ने ट्वीट कर जताया दुख: महंत कनक बिहारी दास जी महाराज के निधन की खबर लगते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी. कनक दास जी महाराज के निधन की खबर लगते ही सांसद नकुल नाथ ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "परम पूजनीय संत, यज्ञ सम्राट 1008 श्री कनक बिहारी महाराज जी के देवलोकगमन का अत्यंत हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ. गुरुदेव जी के शिष्यों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. आपका जाना हम सभी के लिए अपूर्ण क्षति है, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शिष्यों को दुख सहने की शक्ति दें. फिलहाल उनके शव को करेली अस्पताल लाया गया है जहां उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा."

छिंदवाड़ा/नरसिंहपुर। यज्ञ सम्राट के नाम से प्रसिद्ध महंत कनक बिहारी दास जी महाराज का सोमवार सुबह नरसिंहपुर के पास सड़क हादसे में निधन हो गया. बता दें कि महंत बरमान से छिंदवाड़ा लौट रहे थे, तभी अचानक उनकी कार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे महंत कनक बिहारी दास जी को गंभीर चोट आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उनके साथ मौजूद एक अन्य श्रद्धालु की भी मौत की खबर सामने आई है. वहीं ड्राइवर रूपलाल को गंभीर चोट आई है, जिसे नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

kanak bihari das maharaj death in road accident
कनक बिहारी दास महाराज की सड़क दुर्घटना में मौत

कनक बिहारी महाराज की सड़क हादसे में मौत: प्रसिद्ध महंत कनक बिहारी दास का चांद के प्रसिद्ध नोनी कला मंदिर से गहरा लगाव था, वह काफी लंबे समय से यहीं पर आश्रम बनाकर रह रहे थे, लेकिन महाराज मूलतः विदिशा के रहने वाले थे. ऐसे में यहां भव्य नर्मदा पुराण कथा चल रही थी, जिसके प्रमुख आयोजन में वह सोमवार को शामिल होने वाले थे. बरमान से लौटते समय अचानक उनकी कार ग्राम सकरी के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई और इस कदर पलटी की उस पर मौजूद श्रद्धालु पूरी तरह से जख्मी हो गया और महंत की मौत हो गई. श्रद्धालु के मौत की खबर भी सामने आई है, कार में 3 लोग सवार थे जिनमें से 2 की मौत हुई है.

road accident in narsinghpur
नरसिंहपुर में सड़क हादसा

इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

2007 में कराया था 1008 कुंडीय महायज्ञ: भगवान श्री राम की भक्ति में लीन रहने वाले महंत कनक बिहारी दास जी महाराज साल 2024 में श्रीराम महायज्ञ अयोध्या में कराने जा रहे थे. इसी महा यज्ञ के लिए वे लगातार तैयारी कर रहे थे, जिसके चलते देश भर में घूम-घूम कर संतो से मुलाकात कर अयोध्या में होने वाले महायज्ञ का निमंत्रण भी दे रहे थे. इसी के सिलसिले में वे अभी भी बाहर गए हुए थे.

  • परम पूजनीय संत, यज्ञ सम्राट 1008 श्री कनकबिहारी महाराज जी के देवलोकगमन का अत्यंत हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ।

    गुरुदेव जी के शिष्यों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएँ।

    आपका जाना हम सभी के लिए अपूर्ण क्षति है, ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि शिष्यों को दुःख सहने की शक्ति दें । pic.twitter.com/JFPo7Kytus

    — Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) April 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सांसद नकुल नाथ ने ट्वीट कर जताया दुख: महंत कनक बिहारी दास जी महाराज के निधन की खबर लगते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी. कनक दास जी महाराज के निधन की खबर लगते ही सांसद नकुल नाथ ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "परम पूजनीय संत, यज्ञ सम्राट 1008 श्री कनक बिहारी महाराज जी के देवलोकगमन का अत्यंत हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ. गुरुदेव जी के शिष्यों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. आपका जाना हम सभी के लिए अपूर्ण क्षति है, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शिष्यों को दुख सहने की शक्ति दें. फिलहाल उनके शव को करेली अस्पताल लाया गया है जहां उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.