छिंदवाड़ा/नरसिंहपुर। यज्ञ सम्राट के नाम से प्रसिद्ध महंत कनक बिहारी दास जी महाराज का सोमवार सुबह नरसिंहपुर के पास सड़क हादसे में निधन हो गया. बता दें कि महंत बरमान से छिंदवाड़ा लौट रहे थे, तभी अचानक उनकी कार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे महंत कनक बिहारी दास जी को गंभीर चोट आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उनके साथ मौजूद एक अन्य श्रद्धालु की भी मौत की खबर सामने आई है. वहीं ड्राइवर रूपलाल को गंभीर चोट आई है, जिसे नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![kanak bihari das maharaj death in road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18273960_narsingh.jpg)
कनक बिहारी महाराज की सड़क हादसे में मौत: प्रसिद्ध महंत कनक बिहारी दास का चांद के प्रसिद्ध नोनी कला मंदिर से गहरा लगाव था, वह काफी लंबे समय से यहीं पर आश्रम बनाकर रह रहे थे, लेकिन महाराज मूलतः विदिशा के रहने वाले थे. ऐसे में यहां भव्य नर्मदा पुराण कथा चल रही थी, जिसके प्रमुख आयोजन में वह सोमवार को शामिल होने वाले थे. बरमान से लौटते समय अचानक उनकी कार ग्राम सकरी के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई और इस कदर पलटी की उस पर मौजूद श्रद्धालु पूरी तरह से जख्मी हो गया और महंत की मौत हो गई. श्रद्धालु के मौत की खबर भी सामने आई है, कार में 3 लोग सवार थे जिनमें से 2 की मौत हुई है.
![road accident in narsinghpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18273960_narsinghv.jpg)
इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें... |
2007 में कराया था 1008 कुंडीय महायज्ञ: भगवान श्री राम की भक्ति में लीन रहने वाले महंत कनक बिहारी दास जी महाराज साल 2024 में श्रीराम महायज्ञ अयोध्या में कराने जा रहे थे. इसी महा यज्ञ के लिए वे लगातार तैयारी कर रहे थे, जिसके चलते देश भर में घूम-घूम कर संतो से मुलाकात कर अयोध्या में होने वाले महायज्ञ का निमंत्रण भी दे रहे थे. इसी के सिलसिले में वे अभी भी बाहर गए हुए थे.
-
परम पूजनीय संत, यज्ञ सम्राट 1008 श्री कनकबिहारी महाराज जी के देवलोकगमन का अत्यंत हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ।
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) April 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
गुरुदेव जी के शिष्यों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएँ।
आपका जाना हम सभी के लिए अपूर्ण क्षति है, ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि शिष्यों को दुःख सहने की शक्ति दें । pic.twitter.com/JFPo7Kytus
">परम पूजनीय संत, यज्ञ सम्राट 1008 श्री कनकबिहारी महाराज जी के देवलोकगमन का अत्यंत हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ।
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) April 17, 2023
गुरुदेव जी के शिष्यों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएँ।
आपका जाना हम सभी के लिए अपूर्ण क्षति है, ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि शिष्यों को दुःख सहने की शक्ति दें । pic.twitter.com/JFPo7Kytusपरम पूजनीय संत, यज्ञ सम्राट 1008 श्री कनकबिहारी महाराज जी के देवलोकगमन का अत्यंत हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ।
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) April 17, 2023
गुरुदेव जी के शिष्यों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएँ।
आपका जाना हम सभी के लिए अपूर्ण क्षति है, ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि शिष्यों को दुःख सहने की शक्ति दें । pic.twitter.com/JFPo7Kytus
सांसद नकुल नाथ ने ट्वीट कर जताया दुख: महंत कनक बिहारी दास जी महाराज के निधन की खबर लगते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी. कनक दास जी महाराज के निधन की खबर लगते ही सांसद नकुल नाथ ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "परम पूजनीय संत, यज्ञ सम्राट 1008 श्री कनक बिहारी महाराज जी के देवलोकगमन का अत्यंत हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ. गुरुदेव जी के शिष्यों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. आपका जाना हम सभी के लिए अपूर्ण क्षति है, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शिष्यों को दुख सहने की शक्ति दें. फिलहाल उनके शव को करेली अस्पताल लाया गया है जहां उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा."