भोपाल। मध्य प्रदेश में 2 चरणों में हुए नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना कई जिलों में हो गई है. कई जिलों में महापौर और पार्षद पद पर जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों के नाम सामने आ गए हैं. साथ ही किस पार्टी ने कहां जीत हासिल की इसके रुझान और नतीजे भी अब धीरे-धीरे साफ हो गए हैं. अब कई जिलों के नगर परिषद और नगर पालिका के चुनाव परिणाम आ चुके हैं. अधिकतर जगहों में बीजेपी का कब्जा हो गया है. वहीं, कई निर्दलीयों ने बाजी मारी है. पढ़िए यहां किस परिषद में किस पार्टी ने मारी बाजी. (MP Nikay Chunav Result)
नरसिंहपुर में बीजेपी की जीत: नगर निकाय चुनाव को लेकर आठों नगर निकाय में बीजेपी ने बाजी मारी है. सभी निकायों में बीजेपी का कब्जा हो गया है. यहां की परिषद कांग्रेस मुक्त हो गई है(Narsinghpur became Congress free). नगर परिषद साईं खेड़ा अब भाजपा की हो गई. जहां पर 15 वार्डों में से 10 वार्डों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है, तो वहीं कांग्रेस सिर्फ 3 वार्डों पर ही जीत सकी. इसके अलावा 2 वार्डों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने भाजपा-कांग्रेस को शिकस्त देकर जीत दर्ज की है. यहां रविवार यानी की आज मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हुई और सुबह 10:15 बजे नतीजे घोषित हो गए. इसमें भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है. यहां नगर परिषद अध्यक्ष भी भाजपा का ही बनेगा. (BJP victory in Narsinghpur)
धार में भाजपा ने लहराया परचम: बदनावर नगर परिषद मतगणना में परिणाम आ चुके है. निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र कटारे ने की 15 वार्डों की आधिकारिक घोषणा कर दी है. यहां 10 सीट भाजपा जीती, 4 सीट कांग्रेस जीती और 1 सीट पर निर्दलीय की जीत हुई है. नगर परिषद बदनावर के परिणाम में भाजपा ने 10 सीटें जीती और कांग्रेसी ने 4 सीट पर जीत हासिल की. (BJP waved its flag in Dhar)
कहीं पर बीजेपी की जीत तो कहीं कांग्रेस ने जीत अपने नाम किया: नीमच जीरन नगर परिषद के परिणाम भी आ चुके हैं. यहां 5 वार्ड में कांग्रेस, 4 में बीजेपी और दो निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं. तीन वार्ड के परिणाम आने बाकी हैं. वहीं भिंड जिले की मिहोना नगर परिषद के परिणाम वार्ड 1 से निर्दलीय देशराज श्रीवास जीते हैं. वार्ड 2 से निर्दलीय पूजा जीवन जीतीं, वार्ड 3 से निर्दलीय सपना सिंह जीतीं, वार्ड 4 से बीजेपी की ऊषा जीतीं, वार्ड 5 से कांग्रेस की ठकुरी सिंह कुशवाह ने जीत हासिल की, वार्ड 6 से निर्दलीय पूनम रवि सिंह जीतीं, वार्ड 7 से कांग्रेस के राजीव गुप्ता जीते, वार्ड 9 से निर्विरोध अंजली शिवहरी शर्मा जीते, वार्ड 10 से कांग्रेस के अजय चौधरी ने जीत अपने नाम किया. (MP Urban Body Election Result 2022)
Khandwa Mayor Election 2022: 5वीं बार फिर महापौर पद पर BJP का कब्जा, अमृता यादव जीतीं
कई जगहों पर कांग्रेस की जीत: देवास की 9 नगर परिषदों के अब तक का परिणाम आ चुका है. फिलहाल फाइनल आना बाकी है. 9 परिषदों में से 8 पर बीजेपी का कब्जा, 1 पर कांग्रेस का है. बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. रायसेन-सिलवानी नगर परिषद के कुल 15 वार्डों में से 10 पर भाजपा ने कब्जा किया है. 5 वार्डों में कांग्रेस ने कब्जा किया है. वहीं, भिंड रौन नगर परिषद के कुल वार्ड 15 में भाजपा ने 2 जीते, कांग्रेस ने 7 जीते वहीं बीएसपी ने 1 और अन्य ने 5 जीते हैं.