ETV Bharat / state

भू माफियाओं का बड़ा फर्जीवाड़ा, जबर्दस्ती कर रहे किसानों की भूमि अपने नाम

नरसिंहपुर में किसानों को दिए प्रशासनिक जमीन के पट्टे को जबरन कुछ रसूखदार के नाम करने का मामला सामने आया है. इस भूमि घोटाले की कलेक्टर ने एसडीओ को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

भूमि घोटाले की जांच के आदेश
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 2:48 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:24 PM IST

नरसिंहपुर। भू माफियाओं की मनमानी बढ़ने लगी है. जिसके चलते भू-माफिया और रसूखदार पिछले कई सालों से किसानों की भूमि को लेकर फर्जीवाड़ा करते आ रहे हैं. जहां गरीबों से उनकी शासकीय जमीन को जबरन अपने नाम पर स्थानांतरण किया जा रहा है. इस मामले में कलेक्टर ने जांच करने की बात कही है.

भूमि घोटाले की जांच के आदेश

जिले में एक बड़ा भूमि घोटाला सामने आया है, जिसमें कुछ रसूखदार और भू माफिया जबरन लोगों से उनकी भूमि खाली करा रहे हैं. ये भूमाफिया पहले तो गरीब किसानों को शासन द्वारा अनुदान में दी जाने वाली भूमि मुहैया करवाते थे, उसके बाद करोड़ों की जमीन को कम दामों में जबरन खरीद लेते थे. माफियाओं का ये फर्जीवाड़ा पिछले कई सालों से जारी था. इस पर पटवारी ने कहा कि कुछ रसूखदार किसानों की भूमि को अपने नाम करा रहे हैं. प्रशासन की भूमि को नियमानुसार किसी और को हस्तांतरित नहीं किया जा सकता है.

इस मामले की पुष्टि करते हुए क्षेत्र के विधायक इसे बड़ा भूमि घोटाला मानते हुए विधानसभा प्रश्नकाल में दो बार इस मामले को उठाने और इसमें शामिल लोगों के नाम जल्द ही उजागर करने की बात भी कही है. जिला कलेक्टर ने इस मामले की जांच करने पर 12 लोगों के नाम सामने आने की बात कही है. साथ ही एसडीओ को मामले की सुनवाई करने और कलेक्टर के अनुमति के बगैर जमीन बेची गई है, तो उस पर कार्रवाई करने के आदेश भी दिए हैं.

नरसिंहपुर। भू माफियाओं की मनमानी बढ़ने लगी है. जिसके चलते भू-माफिया और रसूखदार पिछले कई सालों से किसानों की भूमि को लेकर फर्जीवाड़ा करते आ रहे हैं. जहां गरीबों से उनकी शासकीय जमीन को जबरन अपने नाम पर स्थानांतरण किया जा रहा है. इस मामले में कलेक्टर ने जांच करने की बात कही है.

भूमि घोटाले की जांच के आदेश

जिले में एक बड़ा भूमि घोटाला सामने आया है, जिसमें कुछ रसूखदार और भू माफिया जबरन लोगों से उनकी भूमि खाली करा रहे हैं. ये भूमाफिया पहले तो गरीब किसानों को शासन द्वारा अनुदान में दी जाने वाली भूमि मुहैया करवाते थे, उसके बाद करोड़ों की जमीन को कम दामों में जबरन खरीद लेते थे. माफियाओं का ये फर्जीवाड़ा पिछले कई सालों से जारी था. इस पर पटवारी ने कहा कि कुछ रसूखदार किसानों की भूमि को अपने नाम करा रहे हैं. प्रशासन की भूमि को नियमानुसार किसी और को हस्तांतरित नहीं किया जा सकता है.

इस मामले की पुष्टि करते हुए क्षेत्र के विधायक इसे बड़ा भूमि घोटाला मानते हुए विधानसभा प्रश्नकाल में दो बार इस मामले को उठाने और इसमें शामिल लोगों के नाम जल्द ही उजागर करने की बात भी कही है. जिला कलेक्टर ने इस मामले की जांच करने पर 12 लोगों के नाम सामने आने की बात कही है. साथ ही एसडीओ को मामले की सुनवाई करने और कलेक्टर के अनुमति के बगैर जमीन बेची गई है, तो उस पर कार्रवाई करने के आदेश भी दिए हैं.

Intro:नरसिंहपुर में एक बड़े भूमि घोटाले को रसूखदारों द्वारा अंजाम दिया गया है और पिछले कई बरसों से लगातार भू माफिया इस फर्जीवाड़े को अंजाम देते आ रहे है जहां शासकीय जमीन को पहले अति गरीब भूमिहीनों के नाम भूमि को हस्तांतरित किया गया और फिर इन भू माफियाओं द्वारा जबरन अपने बाहुबल के दम पर गरीबों से महज चंद रुपयों में भूमि अपने नाम करा ली गई जबकि प्रशसान के मुताबिक भू राजस्व के नियमों को तांक पर रख इस जमीन घोटाले को अंजाम दिया गया देखिए यह खास पड़ताल Body:एंकर - नरसिंहपुर में एक बड़े भूमि घोटाले को रसूखदारों द्वारा अंजाम दिया गया है और पिछले कई बरसों से लगातार भू माफिया इस फर्जीवाड़े को अंजाम देते आ रहे है जहां शासकीय जमीन को पहले अति गरीब भूमिहीनों के नाम भूमि को हस्तांतरित किया गया और फिर इन भू माफियाओं द्वारा जबरन अपने बाहुबल के दम पर गरीबों से महज चंद रुपयों में भूमि अपने नाम करा ली गई जबकि प्रशसान के मुताबिक भू राजस्व के नियमों को तांक पर रख इस जमीन घोटाले को अंजाम दिया गया देखिए यह खास पड़ताल


वी ओ 01 - नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा विधानसभा अन्तर्गत खामघाट स्थित शासकीय भूमि की भू माफियाओं द्वारा फर्जी तरीके से जमकर बंदरबाट की गई और कई सफेदपोश रसूखदारों द्वारा पहले साजिशन शासकीय भूमि को अति गरीब भूमिहीनों के नाम पर खेती कर आजीविका चलाने हस्तांतरण कराया गया और फिर उसी शासकीय भूमि को किसी से बाहुबल के द्वारा तो किसी से महज मामूली रकम देकर बाहुबलियों द्वारा अपने नाम करा ली गई यहां तक कि आदिवासियों द्वारा जिस जमीन पर खेती की जा रही थी उससे उन्हें बेदखल कर उन्हें भी कब्जिया लिया गया और उन्हें दर दर की धोकर खाने मजबुर कर दिया गया यही हाल गांव के दर्जनों छोटे काश्तकारों का है

बाइट 01- गब्लू ठाकुर ,पीड़ित आदिवासी

बाइट 02- तुलसीराम नोरिया ,पीड़ित भूमिहीन किसान

बाइट 03 - राम सिंह चड़ार , आदिवासी

वी ओ 02 - इस भूमि घोटाले का मास्टर माइंड कोई एक व्यक्ति अकेला नहीं है बल्कि दो दर्जन से अधिक रसूखदारों द्वारा इस फर्जीवाड़े को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया पहले सरकारी जमीनों को भूमिहीनों को शासकीय अनुदान के तहत खेती के लिए दिलवाया गया फिर करोड़ों की इस जमीन को कोडियो के दाम इन किसानों से छीन लिया गया खुद क्षेत्र के पटवारी फूल सिंह इसकी पुष्टि करते हुए बताते है कि कई सालो से फर्जीवाड़ा करके रसूखदारों द्वारा शासन की जमीन को हथियाया जा रहा है जिसके लिए पहले सरकारी जमीन को भूमिहीनों के नाम कराया गया फिर उन्हें उस भूमि से बेदखल कर दिया गया जबकि शासकीय भूमि को हस्तांतरण नहीं किया जा सकता है

बाइट 04 - फूल सिंह मेहरा , पटवारी खामघाट

वी ओ - खुद क्षेत्रीय विधायक इसे बहुत बड़ा भूमि घोटाला बता रहे है और वह खुद दो बार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मुद्दे को उठा चुके है खुद विधायक बताते है कि कुछ रसूखदार लोगो द्वारा फर्जीवाड़ा करके घोटाला किया है और जल्द भी इस घोटाले का पर्दफाश होगा और कई बड़े रसूखदार बेनकाब होंगे

बाइट 05- संजय शर्मा , विधायक तेंदूखेड़ा

वी ओ - इतने बड़े घोटाले को बिना प्राशसनिक मदद के अंजाम देना नमुमकिन है और विधायक द्वारा विधानसभा में मुद्दा उठाने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है कलेक्टर भी खुद इसे एक सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया जाने वाला फर्जीवाड़ा मान रहे है और प्रारम्भिक जांच में 12 लोगो के नाम सामने आने की बात कह रहे है जो इस प्रकरण में शामिल है जल्द भी जांच उपरांत पूरे घोटाले का पर्दाफाश करने की बात भी कहते नजर आ रहे है

बाइट 06 - दीपक सक्सेना ,कलेक्टर

साइन आउट - नरसिंहपुर में हुए भूमि घोटाले की अभी और भी कई परतें खुलना बाकी है जिसमें कई सफेदपोश चेहरे सामने आएंगे इस खास पड़ताल में एक बात तो साफ हो चुकी है कि शासकीय भूमि की रसूखदारों द्वारा जमकर बंदरबांट की गई है अब सबको इंतजार है प्रशसान कि जांच रिपोर्ट का इससे भू माफियाओं के चेहरे सामने आ सके जिन्होंने गरीब किसानो के हक पर डाका डाला है हालांकि इस पड़ताल से कई भू माफियों के चहेरे पर हवाइयां जरूर उड़ने लगी होंगी

01 राम सिंह चड़ार , आदिवासी
02 तुलसीराम नोरिया ,पीड़ित भूमिहीन किसान
03 गब्लू ठाकुर ,पीड़ित आदिवासी
04 फूल सिंह मेहरा , पटवारी खामघाट
05 - संजय शर्मा , विधायक तेंदूखेड़ा
06 - दीपक सक्सेना ,कलेक्टर Conclusion:नरसिंहपुर में हुए भूमि घोटाले की अभी और भी कई परतें खुलना बाकी है जिसमें कई सफेदपोश चेहरे सामने आएंगे इस खास पड़ताल में एक बात तो साफ हो चुकी है कि शासकीय भूमि की रसूखदारों द्वारा जमकर बंदरबांट की गई है अब सबको इंतजार है प्रशसान कि जांच रिपोर्ट का इससे भू माफियाओं के चेहरे सामने आ सके जिन्होंने गरीब किसानो के हक पर डाका डाला है हालांकि इस पड़ताल से कई भू माफियों के चहेरे पर हवाइयां जरूर उड़ने लगी होंगी
Last Updated : Sep 27, 2019, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.