नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमले और फर्जी एफआईआर के मामलों को लेकर जिले के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम एडिशनल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. पत्रकारों का कहना है कि उन पर बढ़ते जानवलेवा हमले और हत्याओं के साथ ही झुठे केस दर्ज कराए जा रहे हैं. पत्रकारों ने सुरक्षा के लिये भी खास कदम उठाने की मांग की है.
जिले के पत्रकारों ने बताया कि जिस तरह पत्रकार फील्ड पर काम करते हैं और खबरों को लेकर उन पर कई बार जानलेवा हमले होते हैं. कई थानों में फर्जी प्रकरण भी दर्ज किए जाते हैं. मध्यप्रदेश सरकार एक बिल लाकर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए, जिससे पत्रकारों को सुरक्षा मिल सके और इसी को लेकर आज जिले के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
अधिकारी भी मानते हैं की पत्रकारिता कार्य में पत्रकारों को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और उन्हें कानून के जरिए सुरक्षा दी जानी चाहिए.