नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा, खाम घाट भूमि घोटाले पर पूर्व मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी विधायक जालम सिंह ने बड़ा बयान दिया है. जालम सिंह ने आरोप लगाया है कि बड़े व्यवसायियों ने खुद को भूमिहीन बता कर फर्जी तरीके से जमीन हासिल की है. जालम सिंह ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और गरीबों को न्याय दिलाने की मांग सरकार से की है.
बीजेपी विधायक जालम सिंह ने कहा कि भूमिहीन को दी गई पट्टे वाली जमीने बेंची नहीं जा सकती. यह जमीनें भूमिहीन लोगों को अपना गुजारा चलाने के लिए दी गई थी. लेकिन कुछ लोगों ने धोखाधड़ी करके यह जमीने हासिल की है. जो गरीब आदिवासियों के साथ धोखा है. बीजेपी विधायक ने कहा कि वह यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाएंगे.
मामले में नरसिंहपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि विधानसभा में सवाल किये जाने के बाद हमने बिना अनुमति के बगेर बेंची गई जमीनों को चिन्हिंत किया था, जिसके बाद एसडीओ और तहसीलदार को निर्देशित कर कार्रवाई कराई गई थी. अगर अब भी कोई ऐसा केश है तो उस की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.