नरसिंहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. नरसिंहपुर जिले में 17 सितंबर को विधायक जालम सिंह पटेल द्वारा गोटेगांव स्टेडियम में पौधारोपण किया गया. साथ ही दिव्यांग नागरिकों को ट्राई साइकिल प्रदान की गईं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ग्राम कमती और सूरवारी में शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय में मलेरिया ऑफ 200 आर्सेनिक एल्बम और कोरोना प्रतिरोधक क्षमता काढ़ा दवाई का वितरण किया.
इस कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे. इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.