नरसिंहपुर। जिले में जल्द ही कोविड-19 वैक्सीन का वितरण होना है, जिसे लेकर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था, भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों ने वैक्सीनेशन में सहयोग करने के लिए एसडीएम को पत्र सौंपा, जिसमें 75 सदस्यों के नाम शामिल हैं.
- वैक्सीनेशन में सहयोग करेगी सामाजिक संस्था
भारत सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्री के आव्हान पर कोरोना वैक्सीन वितरण में सहयोग करने का संकल्प पूरे देश में भारत विकास परिषद ने भी लिया है, उल्लेखनीय है कि साल 1963 से कार्य करने वाली भारत विकास परिषद की पूरे देश में 15 सौ से अधिक शाखाएं हैं, जो 75,000 से अधिक परिवार के साथ जन सेवा के कार्यों में लगे हुए हैं, संपर्क सहयोग संस्कृति व समर्पण के 5 संकल्पों पर यह संस्था कार्य करती है.
इस मौके पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय कार्य समिति सदस्य बी डी सोनी, जिला संयोजक देवदत्त पचौरी, अध्यक्ष शक्ति सिंह राजपूत, संरक्षक पंकज चौक, सचिव आशीष पटेल, उपाध्यक्ष गोविंद पटेल, उपाध्यक्ष प्रसन्न जैन भानु, अधिवक्ता विनोद मेहरा, मनीष सोनी मौजूद रहे.
भारत विकास परिषद के सदस्य आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों की जानकारी एकत्रित कर रहे हैं जल्द ही यह फार्म भी भरकर प्रशासन को सौंपा जाएगा. जन सेवा में रुचि रखने वाले नागरिकों से भारत विकास परिषद ने इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है.