ETV Bharat / state

जबलपुर शुगर मिल कारोबारी के 10 से ज्यादा ठिकानों पर IT की दबिश, कर्मचारियों के नाम पर हो रहा था करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन, दस्तावेज जब्त - नरिसंहपुर की महाकौशल शुगर मिल

जबलपुर में शक्कर और ऑयल कारोबारी को ठिकानों पर सोमवार सुबह आयकर विभाग ने एक साथ कई जगहों पर छापा मारा. आयकर विभाग की टीमों ने भोपाल, नरसिंहपुर, समेत महाकौशल शुगर मिल के तमाम ठिकानों पर दबिश दी. मामले में विभाग की अलग-अलग टीमें जांच कर रही हैं. ( raid at Mahakaushal sugar mill)

Raid at Mahakaushal shugar mill
महाकौशल शुगर मिल पर छापा
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 2:43 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 2:19 PM IST

जबलपुर। भोपाल नरसिंहपुर के अलावा जबलपुर में भी आयकर विभाग की टीम ने महाकौशल शुगर मिल और नवाब रजा से जुड़े मामले में थोक व्यापारी और कारोबारियों के ठिकाने पर छापा मार कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने जबलपुर में शक्कर और ऑयल कारोबारी भरत चीनानी और सुरेश हथवानी के 10 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी. विभाग की टीम ने दोनों थोक व्यापारियों के घरों और अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर कई दस्तावेज जब्त किए हैं.

जबलपुर शुगर मिल कारोबारी के 10 से ज्यादा ठिकानों पर IT की दबिश

आयकर विभाग की टीम ने शक्कर कारोबारियों के कटंगा- गोरखपुर स्थित घरों और दफ्तरों पर लंबे समय तक जांच की. बताया जा रहा है कि, आरोपी टैक्स चोरी करने के अलावा अपने कर्मचारियों के नाम पर बैंक खाते चला रहे थे, बेनामी कारोबार के इस धंधे में करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन कर्मचारियों के नाम पर किया जाता था, फिलहाल आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग की जांच जारी है.

Raid at Mahakaushal shugar mill
महाकौशल शुगर मिल पर छापा

दस्तावेज खंगालने में जुटे अधिकारी
अधिकारियों का कहना है कि अभी हम जाँच कर रहे हैं. जाँच के बाद ही यह बता पाएंगे कि क्या पाया गया. नरसिंहपुर में महाकौशल शुगर मिल पर आयकर छापा पड़ने के बाद हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है. आयकर विभाग की टीमें दस्तावेजों की जांच कर रही हैं. इनकम टैक्स भोपाल और जबलपुर टीम की संयुक्त कार्रवाई जारी है (raid at Mahakaushal sugar mill)

जबलपुर। भोपाल नरसिंहपुर के अलावा जबलपुर में भी आयकर विभाग की टीम ने महाकौशल शुगर मिल और नवाब रजा से जुड़े मामले में थोक व्यापारी और कारोबारियों के ठिकाने पर छापा मार कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने जबलपुर में शक्कर और ऑयल कारोबारी भरत चीनानी और सुरेश हथवानी के 10 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी. विभाग की टीम ने दोनों थोक व्यापारियों के घरों और अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर कई दस्तावेज जब्त किए हैं.

जबलपुर शुगर मिल कारोबारी के 10 से ज्यादा ठिकानों पर IT की दबिश

आयकर विभाग की टीम ने शक्कर कारोबारियों के कटंगा- गोरखपुर स्थित घरों और दफ्तरों पर लंबे समय तक जांच की. बताया जा रहा है कि, आरोपी टैक्स चोरी करने के अलावा अपने कर्मचारियों के नाम पर बैंक खाते चला रहे थे, बेनामी कारोबार के इस धंधे में करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन कर्मचारियों के नाम पर किया जाता था, फिलहाल आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग की जांच जारी है.

Raid at Mahakaushal shugar mill
महाकौशल शुगर मिल पर छापा

दस्तावेज खंगालने में जुटे अधिकारी
अधिकारियों का कहना है कि अभी हम जाँच कर रहे हैं. जाँच के बाद ही यह बता पाएंगे कि क्या पाया गया. नरसिंहपुर में महाकौशल शुगर मिल पर आयकर छापा पड़ने के बाद हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है. आयकर विभाग की टीमें दस्तावेजों की जांच कर रही हैं. इनकम टैक्स भोपाल और जबलपुर टीम की संयुक्त कार्रवाई जारी है (raid at Mahakaushal sugar mill)

Last Updated : Mar 23, 2022, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.