नरसिंहपुर। ब्लॉक मुख्यालय की ग्राम पंचायत चांवरपाठा में करीब 50 लाख की लागत से बना हाट बाजार कॉम्प्लेक्स पंचायत की उदासीनता से बदहाल हो रहा है. यहां बने कॉम्प्लेक्स में भूसा भरा है. दुकानें लगने वाले शेड का फर्श देखरेख के अभाव में टूट रहा है और आसपास रहने वाले ग्रामीणों के लकड़ी कंडे रखे रहते हैं.
हाट बाजार और कॉम्प्लेक्स का निर्माण आरईएस द्वारा कराया गया था. जनपद के अधिकारी भी मुख्यालय की पंचायत में फैली इस अवस्थाओं को नहीं देख पा रहे हैं हालत यह है कि कॉम्प्लेक्स में दबंगों का भूसा भरा है और यहां ताला लगा रहता है. हाट बाजार का मुख्य गेट भी घटिया क्वालिटी का लगा है. ग्रामीणों का कहना है कि पहले गांव में साप्ताहिक हाट बाजार लगा था, लेकिन कुछ सालों बाद बाजार बंद हो गया, और हाट बाजार बनने के बाद भी शुरू नहीं हो सका है. सरपंच सचिव द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है और मनमाने ढंग से कार्य हो रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि हाट बाजार के लिए स्थल का चयन भी ठीक से नहीं किया गया है. ऐसे स्थान पर हाट बाजार बनाया गया है, जो गांव के बाहर और खेतों से लगा है यदि यही कार्य मुख्य मार्ग के आस पास होता तो लोगों को लाभ मिलता, शासन का पैसा व्यर्थ नहीं जाता, ऐसे में हाट बाजार तक जाने के लिए सड़क भी नहीं है.