नरसिंहपुर। गोटेगांव थाना क्षेत्र के मवई गांव में विचलित करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी के मायके जाने पर आक्रोशित होकर अपने 6 साल के बच्चे को पहले तो मौत के घाट उतार दिया और फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए जहरीली वस्तु खाने की साजिश रच डाली, हालांकि पुलिस की तफ्तीश और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सच सामने आ गया.
गोटेगांव थाना क्षेत्र के मवई गांव में रवि ठाकुर नामक युवक ने अपनी पत्नी के मायके जाने पर आक्रोशित होकर अपने 6 साल के बच्चे को पहले तो मौत के घाट उतार दिया, दरसअल रवि ठाकुर की पत्नी तकरीबन 10 - 12 दिन पहले पति से झगड़ा कर अपनी बेटी के साथ मायके चली गई थी और 6 साल के बच्चे को अपने पति के पास ही छोड़ गई थी, जिससे पति आक्रोशित हुए उठा और बीती रात गला दबाकर अपने ही बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी.
नरसिंहपुर एसपी गुरु करण सिंह ने बताया कि आरोपी पिता रवि ठाकुर अपने बच्चे को लेकर आया था उसने बताया कि बच्चे ने कुछ जहरीला खा लिया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला का खुलासा हो गया और पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.