नरसिंहपुर। इस बार उपार्जन केंद्रों में बेहतर तरीके से गेहूं खरीदी चल रही है. इस साल किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है, किसानों को जैसे ही मैसेज मिलता है, वह अपना अनाज लेकर मंडी पहुंचता है और अनाज को मंडियों में तुरंत ही क्रमबद्ध तरीके से अनाज तुलवा दिया जाता है.
जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो रही है. अनाज को रखने के लिए प्रशासन ने ट्रांसपोर्ट व्यवस्था की है, जैसे ही किसान का अनाज मंडी में तुलता है, उसे तुरंत ही गोदामों में और वेयरहाउस में पहुंचा दिया जाता है. जिससे कहीं अगर अचानक बारिश भी हो जाए तो अनाज खराब होने की संभावना कम रहेगी.
मंडी प्रशासन द्वारा किसानों को क्रमबद्ध तरीके से मैसेज किए जा रहे हैं, जिससे किसान अपना अनाज सीधे मंडी में ला रहा है और व्यवस्थाएं भी बेहतर दिखाई दे रही हैं अब धीरे-धीरे किसानों को मैसेज की संख्या बढ़ा दी जाएगी, जिससे किसानों का अनाज खरीदी केंद्रों में जल्द से जल्द तोले जाए और समय पर खरीदी का कार्य पूरा हो जाए.
लॉकडाउन के चलते सिर्फ 10-10 किसानों को मैसेज किए जा रहे थे, लेकिन अब जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में शिथिलता दी जा रही है. जिससे अब एक-एक उपार्जन खरीदी केंद्रों पर 40 40 किसानों को मैसेज किए जा रहे हैं, जिससे गेहूं खरीद का कार्य समय पर संपन्न होने की संभावना है.