नरसिंहपुर। बीईओ, बीआरसी की संयुक्त टीम ने प्राथमिक माध्यमिक शाला बगासपुर, श्रीनगर, झौत के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की गई. साथ ही उनकी शैक्षिण गुणवत्ता को परखा गया, सभी शिक्षकों को बच्चों द्वारा की जा रही गलतियों को सुधार कराने के निर्देश दिए गए.
हाईस्कूल में बीएसी योगेंद्र बुनकर द्वारा कक्षा 10 वीं के बच्चों को अंग्रेजी के शब्दों को सिखाया और छात्रों से बातचीत की, शिक्षक राजेश अग्रवाल ने गणित विषय पर बच्चों का मार्गदर्शन दिया. साथ ही शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने की बात कही.