नरसिंहपुर। आज भूतपूर्व सैनिकों के लिए रैली का आयोजन किया गया. रैली का आयोजन जिले के भूतपूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों की पत्नियों और उनके आश्रितों के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय नरसिंहपुर द्वारा सैनिक विश्राम गृह में किया गया.
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर अतुल कुमार सक्सेना ने बताया कि रैली के दौरान भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को सैनिक कल्याण द्वारा आर्थिक सहायता, मुफ्त चिकित्सा सुविधा, कैंटीन सुविधा और रिकॉर्ड ऑफिस के माध्यम से पेंशन संबंधी जानकारी दी गई है.
इसके साथ ही सैनिक बोर्ड स्टॉल भी लगाए हैं, जिसमें सैनिकों को शासन की चलाई जा रही नई-नई जानकारियां और योजनाओं की जानकारी दी गई है. जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी के बारे में बताया और समझाया गया हैं.जिले के समस्त सैनिकों को सलाह दी गई है कि वो शासन की चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लें.
आज का दिन ऐसा दिन है जहां सब इकट्ठे होते हैं और मेल मुलाकात होती है. विचारों का आदान-प्रदान होता है. साथ ही राज्य और केंद्र की नई-नई योजनाओं की जानकारी दी जाती है, जिससे सैनिकों के परिजनों को और सैनिकों को उसका लाभ मिले. इस मौके पर जबलपुर आर्मी ब्रिगेडियर और कर्नल ने भूतपूर्व सैनिक रैली कार्यक्रम में शिरकत की.