नरसिंहपुर। देवरी कला के ग्रामीणों ने कचरा फेंकने आए नगरपालिका करेली के कचरे से भरे डंपरों को लौटाया दिया. इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर इसका विरोध किया. इस दौरान कई महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे.
करेली नगरपालिका का अपशिष्ट, कचरा जिला मुख्यालय और करेली तहसील के बीच देवरी में निर्माणाधीन गौशाला और बारूरेवा नदी के बीच फेंका जाना था, जिसके लिए दो डंपर कचरा रविवार सुबह देवरी भेजा गया, जिसके विरोध में उतरे देवरी कला के ग्रामीणों ने उग्र चेतावनी देते हुए डम्परों को लौटा दिया.
ग्रामीणों ने मीडिया के जरिए जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि 'किसी भी कीमत पर यह कचरा यहां नहीं फेंका जाएगा, अगर बावजूद कचरा यहां फेंका जाता है तो इसके लिए उग्र आंदोलन और धरना दिया जाएगा. इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन मुर्दाबाद, नगरपालिका मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.