ETV Bharat / state

नगर पालिका के खुले में कचरा फेंके जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध, लौटाए कचरे से भरे डंपर - protest against throwing garbage in the open

नरसिंहपुर के देवरी कला गांव में करेली नगरपालिका के कचरे से भरे डंपरों को ग्रामीणों ने विरोध करके वापस लौटा दिया. साथ ही प्रशासन को खुले में कचरा न फेंकने की चेतावनी भी दी.

devari Villagers protest against dumping of garbage in open area by kareli Municipality in narsinghpur
खुले में कचरा फेंकने का विरोध
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 8:12 AM IST

Updated : Feb 23, 2020, 9:24 AM IST

नरसिंहपुर। देवरी कला के ग्रामीणों ने कचरा फेंकने आए नगरपालिका करेली के कचरे से भरे डंपरों को लौटाया दिया. इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर इसका विरोध किया. इस दौरान कई महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे.

खुले में कचरा फेंकने का विरोध

करेली नगरपालिका का अपशिष्ट, कचरा जिला मुख्यालय और करेली तहसील के बीच देवरी में निर्माणाधीन गौशाला और बारूरेवा नदी के बीच फेंका जाना था, जिसके लिए दो डंपर कचरा रविवार सुबह देवरी भेजा गया, जिसके विरोध में उतरे देवरी कला के ग्रामीणों ने उग्र चेतावनी देते हुए डम्परों को लौटा दिया.

ग्रामीणों ने मीडिया के जरिए जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि 'किसी भी कीमत पर यह कचरा यहां नहीं फेंका जाएगा, अगर बावजूद कचरा यहां फेंका जाता है तो इसके लिए उग्र आंदोलन और धरना दिया जाएगा. इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन मुर्दाबाद, नगरपालिका मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

नरसिंहपुर। देवरी कला के ग्रामीणों ने कचरा फेंकने आए नगरपालिका करेली के कचरे से भरे डंपरों को लौटाया दिया. इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर इसका विरोध किया. इस दौरान कई महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे.

खुले में कचरा फेंकने का विरोध

करेली नगरपालिका का अपशिष्ट, कचरा जिला मुख्यालय और करेली तहसील के बीच देवरी में निर्माणाधीन गौशाला और बारूरेवा नदी के बीच फेंका जाना था, जिसके लिए दो डंपर कचरा रविवार सुबह देवरी भेजा गया, जिसके विरोध में उतरे देवरी कला के ग्रामीणों ने उग्र चेतावनी देते हुए डम्परों को लौटा दिया.

ग्रामीणों ने मीडिया के जरिए जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि 'किसी भी कीमत पर यह कचरा यहां नहीं फेंका जाएगा, अगर बावजूद कचरा यहां फेंका जाता है तो इसके लिए उग्र आंदोलन और धरना दिया जाएगा. इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन मुर्दाबाद, नगरपालिका मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

Last Updated : Feb 23, 2020, 9:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.