नरसिंहपुर। जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा एक हजार के करीब पहुंच गया है. बीते शनिवार को ही कोरोना के 214 मरीज दर्ज किए गए हैं. यह दूसरा अवसर है जब किसी एक दिन में संक्रमितों का आंकड़ा दो सौ के पार गया हो. इन मरीजों में करेली, गोटेगांव, तेंदूखेड़ा, गाडरवारा आदि तहसीलों के मरीज शामिल हैं. इन तहसीलों में जिला प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर भी बनाए हैं, लेकिन पिछले 1 हफ्ते से इन कोविड सेंटरो में पॉजिटिव मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है.
दान या दिखावा! बीजेपी ने दिए मुक्ति वाहन, कांग्रेस का दिल क्यों जला!
वार्ड में विस्तर से अधिक मरीज
दरअसल, मरीजों को जिला अस्पताल भेजने पर संबंधित सेंटरों के प्रभारियों का अधिक जोर रहता है. इसका नतीजा ये है कि जिला अस्पताल में जितने विस्तर है उससे कहीं अधिक मरीज भर्ती हैं. ऐसे में यहां की व्यवस्थाओं, सेवाओं पर प्रतिकूल असर पड़ना तय है. हालात ये हो चले हैं कि जिला अस्पताल के एक वार्ड में तय 26 बिस्तर तो भरे ही हैं, साथ ही यहां के फर्श पर भी पैर रखने तक की जगह नहीं है. ऐसे में प्रशासन समय रहते कोई कदम नहीं उठाता है, तो ये चिंता का एक गंभीर विषय बन सकता है.