नरसिंहपुर। प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर जिला कांग्रेस ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेसियों का कहना है कि पिछले 15 दिनों में डीजल-पेट्रोल की कीमतें 8 से 10 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई गई हैं. जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोरोना के चलते कच्चे तेल के भावों में भारी गिरावट आई है. इसके बावजूद प्रदेश और केंद्र सरकार डीजल-पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है. वहीं ज्ञापन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी उल्लंघन करते दिखे.
कांग्रेसियों ने कहा मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से आम जन और किसान बेहद परेशान हैं. मध्य प्रदेश सरकार डीजल-पेट्रोल पर अलग से वैट टैक्स भी वसूल रही है, जिससे महंगाई लगातार बढ़ रही है. इस समय सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल के भाव हैं, जो कि आम जनता की जेब खाली कर रहा है. इस मूल्य वृद्धि से कृषि व्यवसाय पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है. डीजल के दाम बढ़ने से किसान को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. पेट्रोलियम पदार्थों पर केंद्र सरकार अलग-अलग टैक्स लगा रही है, जिससे पेट्रोलियम पदार्थों की दरों में भारी वृद्धि हो रही है.