नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा तहसील के राजमार्ग चौराहे के पास कॉलोनाइजर ने कृषि भूमि पर प्लॉट काट कर लोगों को चूना लगा दिया. लोगों को मूलभूत सुविधाओं का लालच देकर प्लॉट बेच दिए गए, लेकिन अभी तक कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है.
एनएच26 राजमार्ग चौराहे पर आरडीपीएस स्कूल से लगी कॉलोनी में मनोहर जैन में बगैर परमिशन लिए कॉलोनी काटकर प्लॉट बेंच दिए. पानी निकासी व्यवस्था ना होने से कॉलोनीवासी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. शासन प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं. कॉलोनी बने कई साल हो चुके, लेकिन अभी तक समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. रहवासी सड़क, नाली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. कुछ नाली बनी हैं, उनको कभी साफ नहीं किया जाता है और पानी निकासी की व्यवस्था ना होने से बारिश में घुटने तक पानी भर जाता है.
राजमार्ग चौराहे पर पांच और कृषि भूमि पर बगैर परमिशन लिए अवैध कॉलोनियों का निर्माण किया जा रहा है. शासन प्रशासन की आंखें बंद राजमार्ग चौराहे पर कांग्रेस विधायक संजय शर्मा और भाजपा नेता होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह के गृह ग्रामों में कॉलोनाइजर कृषि भूमि पर प्लॉट काटकर मुंह मांगे दामों पर बेच रहे हैं. सभी कॉलोनियों में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है और किसी भी कॉलोनी में नियम अनुसार गार्डन, मंदिर, चिल्ड्रन पार्क सुरक्षा गार्ड उपलब्ध नहीं है. अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.