ETV Bharat / state

अवैध रेत खनन-परिवहन करने वालों से सख्ती से निपटेंः कलेक्टर - Action on sand mafia

कलेक्टर वेद प्रकाश ने सभी एसडीएम और एसडीओपी को निर्देशित किया कि जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन करने वालों से सख्ती से निपटा जाए.

meeting
कलेक्टर की बैठक
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 8:45 PM IST

नरसिंहपुर। कलेक्टर वेद प्रकाश ने सभी एसडीएम और एसडीओपी को निर्देशित किया है कि जिले में अवैध खनन और परिवहन करने वालों से सख्ती से निपटा जाए. सभी एसडीएम, एसडीओपी अपने-अपने क्षेत्र में उड़नदस्ता गठित कर अवैध खनन पर कार्रवाई करें, जिसमें आरटीओ भी शामिल होगा, ये भी सुनिश्चित करें कि परिवहनकर्ता के पास मौके पर टीपी उपलब्ध हो. निरीक्षण और कार्रवाई करने के लिए दल के साथ सूचना तंत्र को प्रभावी बनाएं.

meeting
कलेक्टर की बैठक

कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि ये सुनिश्चित करें कि जिले में रेत परिवहन का कार्य सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक ही किया जा सकेगा. बैठक में अतिवर्षा और बाढ़ जैसी आपदा से बचाव के लिए पहले तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं.

कलेक्टर ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता के लिए ब्लीचिंग पाउडर, क्लोरिन टैबलेट, लाइम पाउडर इत्यादि का पर्याप्त भंडारण एवं उपलब्धता सुनिश्चित करें. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सभी नाले-नालियों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने कोविड-19 संक्रमण की प्रभावी तरीके से रोकथाम करने के लिए गाइडलाइन के निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और मास्क नहीं लगाने वालों के विरूद्ध जुर्माना लगाएं, ये अभियान तेजी से संचालित किया जाए.

नरसिंहपुर। कलेक्टर वेद प्रकाश ने सभी एसडीएम और एसडीओपी को निर्देशित किया है कि जिले में अवैध खनन और परिवहन करने वालों से सख्ती से निपटा जाए. सभी एसडीएम, एसडीओपी अपने-अपने क्षेत्र में उड़नदस्ता गठित कर अवैध खनन पर कार्रवाई करें, जिसमें आरटीओ भी शामिल होगा, ये भी सुनिश्चित करें कि परिवहनकर्ता के पास मौके पर टीपी उपलब्ध हो. निरीक्षण और कार्रवाई करने के लिए दल के साथ सूचना तंत्र को प्रभावी बनाएं.

meeting
कलेक्टर की बैठक

कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि ये सुनिश्चित करें कि जिले में रेत परिवहन का कार्य सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक ही किया जा सकेगा. बैठक में अतिवर्षा और बाढ़ जैसी आपदा से बचाव के लिए पहले तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं.

कलेक्टर ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता के लिए ब्लीचिंग पाउडर, क्लोरिन टैबलेट, लाइम पाउडर इत्यादि का पर्याप्त भंडारण एवं उपलब्धता सुनिश्चित करें. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सभी नाले-नालियों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने कोविड-19 संक्रमण की प्रभावी तरीके से रोकथाम करने के लिए गाइडलाइन के निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और मास्क नहीं लगाने वालों के विरूद्ध जुर्माना लगाएं, ये अभियान तेजी से संचालित किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.