नरसिंहपुर। कलेक्टर वेद प्रकाश ने सभी एसडीएम और एसडीओपी को निर्देशित किया है कि जिले में अवैध खनन और परिवहन करने वालों से सख्ती से निपटा जाए. सभी एसडीएम, एसडीओपी अपने-अपने क्षेत्र में उड़नदस्ता गठित कर अवैध खनन पर कार्रवाई करें, जिसमें आरटीओ भी शामिल होगा, ये भी सुनिश्चित करें कि परिवहनकर्ता के पास मौके पर टीपी उपलब्ध हो. निरीक्षण और कार्रवाई करने के लिए दल के साथ सूचना तंत्र को प्रभावी बनाएं.
कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि ये सुनिश्चित करें कि जिले में रेत परिवहन का कार्य सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक ही किया जा सकेगा. बैठक में अतिवर्षा और बाढ़ जैसी आपदा से बचाव के लिए पहले तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं.
कलेक्टर ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता के लिए ब्लीचिंग पाउडर, क्लोरिन टैबलेट, लाइम पाउडर इत्यादि का पर्याप्त भंडारण एवं उपलब्धता सुनिश्चित करें. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सभी नाले-नालियों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने कोविड-19 संक्रमण की प्रभावी तरीके से रोकथाम करने के लिए गाइडलाइन के निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और मास्क नहीं लगाने वालों के विरूद्ध जुर्माना लगाएं, ये अभियान तेजी से संचालित किया जाए.