नरसिंहपुर। जिले में लगे स्वैच्छिक लॉकडाउन का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर ने प्रशासनिक अमले के साथ गोटेगांव की सड़कों पर पैदल मार्च किया. कलेक्टर वेद प्रकाश ने लोगों से अपील की हैं कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना बेहद जरूरी है और जितना हो सके अपने घरों में ही रहे, साथ ही मास्क लगाकर बाहर निकले. इसके अलावा थोड़ा भी सर्दी जुखाम या बुखार आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करके इलाज कराएं. उन्होंने जनता के इस कदम की सराहना की. बता दें कि नगरीय क्षेत्र में जनता द्वारा 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक सुरक्षित लॉकडाउन लगाया हुआ है. इस पर एसपी कलेक्टर ने आभार व्यक्त किया है.
एसपी अजय सिंह ने बताया कि मास्क ना पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने पर जिले में लगातार कार्रवाई जारी है और जो व्यक्ति बिना मास्क के घूमते पाए जाते हैं उन पर जुर्माना लगाकर उन्हें हिदायत दी जा रही हैं. इस मौके पर प्रशासनिक अमले के साथ एसडीएम निधि गोयल तहसीलदार, नगर पंचायत सीएमओ सहित पुलिस विभाग का अधिकारी अमला साथ रहा .