नरसिंहपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने बुधवार को करेली के संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर बाबू जगजीवन राम कन्या छात्रावास, इज्या मैरिज गार्डन एवं कार्मल कान्वेंट स्कूल का निरीक्षण किया.
![Collector and SP inspected Institutional Quarantine Center of kareli Municipality of narsinghpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-nar-06-dm-dhura-foto-mp10036_06052020180219_0605f_1588768339_160.jpg)
जिले में स्थापित किये गये क्वॉरेंटाइन सेंटर में दूसरे राज्यों या बाहर से आने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. अधिकारियों द्वारा सेंटर में उपस्थित लोगों से उनका हालचाल पूछा, उन्हें मिल रहे भोजन एवं पानी की व्यवस्था की भी जानकारी ली. उन्होंने सभी लोगों को आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा.
साथ ही खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को कपड़े या रूमाल से ढकने और बार- बार हाथों को साबुन से धोने को कहा. उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे व्यक्तियों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश मेडिकल टीम को दिये. उन्होंने कहा कि सभी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा- निर्देशों का पालन जरूर करें.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में ड्यूटी कर रही टीम को उन्होंने निर्देशित किया कि सेंटर में रह रहे व्यक्तियों का ख्याल परिवार के सदस्यों की भांति रखे. उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो, ऐसे व्यक्ति जो बगैर अनुमति के हाट स्पॉट या अन्य जगहों से आये हैं, उनके विरूद्ध एफआईआर करवाएं. इसके अलावा क्वॉरेंटाइन सेंटर से जाने वाले व्यक्तियों से यह घोषणा पत्र भरवायें कि वह अपने घर जाने पर 14 दिन क्वॉरेंटाइन रहेंगे. घर से बाहर नहीं निकलेंगे, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता एवं मेडिकल टीम इनके घरों पर जाकर कोविड- 19 के पोस्टर चस्पा करें. इसके अलावा मोहल्ले के लोगों को भी समझाये कि इन व्यक्तियों के घर से बाहर निकलने पर टोके और इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दें.
निरीक्षण के दौरान एसडीएम करेली संघमित्रा बौद्ध, सीएमओ स्नेहा मिश्रा, थाना प्रभारी अनिल सिंघई, विनोद नेमा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.