नरसिंहपुर। गोटेगांव के भैंसा गांव में खेत में जानवर चराने को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें छह लोग घायल हो गए. भैंसा गांव के निरंजन पटेल खेत की ओर अपने जानवर चरा रहे थे. उसी दौरान जानवर चरते-चरते दूसरे के खेत में चले गए, जिसको लेकर दोनों पक्षो में जमकर विवाद हुआ.
विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. इतना ही नहीं विवाद के दौरान दोनों पक्षों ने हथियार तक निकाल लिए. जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला किया. जिसमें घायल हुए लोगों का उपचार गोटेगांव अस्पताल में चल रहा है, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को गम्भीर स्थिति के चलते जबलपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है.