नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा स्थित साप्ताहिक बाजार में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मास्क वितरण का कार्यक्रम किया गया. नगर परिषद तेंदूखेड़ा में कोरोना वायरस के चलते दो माह से साप्ताहिक बाजार नहीं लगा था.
![BJYM distributes mask in haat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:54_mp-nar-02-bhartiyajanatapartyyuvamorchanekimansvitran-mpc10093_06062020161633_0606f_1591440393_281.jpg)
आज यहां कृषि उपज मंडी में साप्ताहिक बाजार आयोजित किया गया. इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने काफी संख्या में निःशुल्क मास्क वितरण किए और लोगों को समझाइश देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. कोरोना को हम सब को मिलकर हराना है. कोरोना से डरने की नहींं, लड़ने की जरूरत है.