ETV Bharat / state

अन्नदाता पर संकट बनकर फूटी नहर, बर्बाद हुई खेतों में खड़ी फसल, गांव भी हुये जलमग्न - नरसिंहपुर

नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव विधानसभा में आने वाले गांव चिरचटा के पास बरगी बांध की मुख्य नहर फूट गई. इस घटना से नहर का पानी खेतों में घुस गया और लाखों की खड़ी फसल बर्बाद हो गई, मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने नहर के फूटने का जायजा लिया है. आसपास के निचले रिहायशी इलाकों में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

दीपक सक्सेना, कलेक्टर
author img

By

Published : May 28, 2019, 11:50 PM IST

नरसिंहपुर। गोटेगांव विधानसभा के चिरचटा गांव के पास बरगी बांध की मुख्य नहर फूट गई. नहर फूट जाने से पानी आसपास के खेतों में खड़ी फसल तबाह हो गई है. इस घटना से आसपास के इलाके जलमग्न हो गये और जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. प्रशासन ने हालातों को देखते हुये आसपास के निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है.

घटना गोटेगांव चिरचिटा गांव के पास की है, नहर फूटने की जानकारी लगते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया और हालातों का जायजा लिया. कलेक्टर नरसिंहपुर और तहसीलदार ने नहर फूटने का जायजा लिया है. नहर के फूट जाने से उससे सटे खेतों में पानी भर गया साथ ही गांव में भी पहुंच गया. अचानक नहर के फूट जाने से प्रशासन ने आसपास के अन्य गांवों में अलर्ट जारी किया है.

दीपक सक्सेना, कलेक्टर

इस घटना के बाद नहर निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. प्रशासन ने निचले गांव नहर के पानी से प्रभावित होने की आशंका जता रहा है. साथ ही लाखों की फसल के नुकसान होने का आंकलन लगाया जा रहा है. नहर फूटने से क्षेत्र के किसानों की मुसीबतें बढ़ गई हैं.

नरसिंहपुर। गोटेगांव विधानसभा के चिरचटा गांव के पास बरगी बांध की मुख्य नहर फूट गई. नहर फूट जाने से पानी आसपास के खेतों में खड़ी फसल तबाह हो गई है. इस घटना से आसपास के इलाके जलमग्न हो गये और जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. प्रशासन ने हालातों को देखते हुये आसपास के निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है.

घटना गोटेगांव चिरचिटा गांव के पास की है, नहर फूटने की जानकारी लगते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया और हालातों का जायजा लिया. कलेक्टर नरसिंहपुर और तहसीलदार ने नहर फूटने का जायजा लिया है. नहर के फूट जाने से उससे सटे खेतों में पानी भर गया साथ ही गांव में भी पहुंच गया. अचानक नहर के फूट जाने से प्रशासन ने आसपास के अन्य गांवों में अलर्ट जारी किया है.

दीपक सक्सेना, कलेक्टर

इस घटना के बाद नहर निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. प्रशासन ने निचले गांव नहर के पानी से प्रभावित होने की आशंका जता रहा है. साथ ही लाखों की फसल के नुकसान होने का आंकलन लगाया जा रहा है. नहर फूटने से क्षेत्र के किसानों की मुसीबतें बढ़ गई हैं.

Intro:जिला नरसिंहपुर गोटेगांव विधानसभा
नहर फूटने से आस-पास के गांव हुए जलमग्न, खेतों की खड़ी फसल हुई तबाह*

एंकर- गोटेगांव चिरचिटा गांव के पास फूटी बरगी की मुख्य नहर जिससे आसपास के खेतों में लगी किसानों की खड़ी फसल हुई तबाह आजू बाजू के कई गांव में घरों में पानी घुस जाने से जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

वाइट- दीपक सक्सेना कलेक्टर नरसिंहपुरBody: नहर फूटने से आस-पास के गांव हुए जलमग्न, खेतों की खड़ी फसल हुई तबाह*

एंकर- गोटेगांव चिरचिटा गांव के पास फूटी बरगी की मुख्य नहर जिससे आसपास के खेतों में लगी किसानों की खड़ी फसल हुई तबाह आजू बाजू के कई गांव में घरों में पानी घुस जाने से जीवन हुआ अस्त-व्यस्त शासन प्रशासन द्वारा
कई गांव मै किया अलर्ट पर,संकट में अन्नदाता
नहर निर्माण की गुणवत्ता पर उठे बड़े सवाल
नहर किनारे लगे खेतों में भरा पानी
लाखों की फसल की क्षति का आंकलन
मौके पर पहुंचकर गोटेगांव तहसील दार कलेक्टर एस पी ने किया नहर फूटने का जायजा
निचले गांव में नहर के पानी से प्रभावित होने की आशंका

वाइट- दीपक सक्सेना कलेक्टर नरसिंहपुरConclusion:मौके पर पहुंचकर गोटेगांव तहसील दार कलेक्टर एस पी ने किया नहर फूटने का जायजा
निचले गांव में नहर के पानी से प्रभावित होने की आशंका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.