ETV Bharat / state

पक्की सड़क के इंतजार में बरेली गांव के लोग, दलदल भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं ग्रामीण

नरसिंहपुर जिले में ग्राम पंचायत मदनपुर से बरेली ग्राम तक 2 किलोमीटर सड़क बनाने की मांग ग्रामीण कई वर्षों से कर रहे हैं, लेकिन आज भी सड़क नहीं बन पाई है. सड़क न बनने के कारण ग्रामीणों को बरसात के समय दलदल से होकर मदनपुर जाना पड़ता है.

narsinghpur road news
नरसिंहपुर जिले में ग्राम पंचायत मदनपुर
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 12:26 AM IST

Updated : Aug 12, 2022, 12:39 PM IST

नरसिंहपुर। जिले की मदनपुर ग्राम पंचायत से बरेली गांव तक 2 किलोमीटर सड़क बनाने की मांग ग्रामीण पिछले कई सालों से कर रहे हैं, लेकिन आज भी सड़क नहीं बन पाई है. सड़क न बनने के कारण ग्रामीणों को बरसात के समय दल-दल से होकर मदनपुर जाना पड़ता है. अब बरसात का मौसम फिर आ गया है, जिससे इस सड़क को पक्का करने की मांग एक बार फिर उठने लगी है.

ग्रामीणों ने बताया कि बरेली गांव मदनपुर ग्राम पंचायत में आता है. जिसमें लोगों की 200 से 300 लगभग जनसंख्या है. मदनपुर से बरेली तक सड़क पूरी तरह से कच्ची है, जिसके चलते बरसात के समय में यह सड़क दलदल में तब्दील हो जाती है और आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो जाता है. यदि गांव में किसी भी प्रकार की आकस्मिक दुर्घटना होती तो यहां एंबुलेंस, फायरबिग्रेड, और पुलिस वाहन पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है.

ऐसे में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यदि कोई बीमार हो जाता है तो ग्रामीण हाथ के सहारे पैदल मदनपुर लेकर आते हैं. इन सब परेशानियों को देखते हुए ग्रामीणों ने एक बार फिर ग्राम पंचायत से सड़क बनाने की मांग की है, जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े और आवागमन बाधित न हो.

नरसिंहपुर। जिले की मदनपुर ग्राम पंचायत से बरेली गांव तक 2 किलोमीटर सड़क बनाने की मांग ग्रामीण पिछले कई सालों से कर रहे हैं, लेकिन आज भी सड़क नहीं बन पाई है. सड़क न बनने के कारण ग्रामीणों को बरसात के समय दल-दल से होकर मदनपुर जाना पड़ता है. अब बरसात का मौसम फिर आ गया है, जिससे इस सड़क को पक्का करने की मांग एक बार फिर उठने लगी है.

ग्रामीणों ने बताया कि बरेली गांव मदनपुर ग्राम पंचायत में आता है. जिसमें लोगों की 200 से 300 लगभग जनसंख्या है. मदनपुर से बरेली तक सड़क पूरी तरह से कच्ची है, जिसके चलते बरसात के समय में यह सड़क दलदल में तब्दील हो जाती है और आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो जाता है. यदि गांव में किसी भी प्रकार की आकस्मिक दुर्घटना होती तो यहां एंबुलेंस, फायरबिग्रेड, और पुलिस वाहन पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है.

ऐसे में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यदि कोई बीमार हो जाता है तो ग्रामीण हाथ के सहारे पैदल मदनपुर लेकर आते हैं. इन सब परेशानियों को देखते हुए ग्रामीणों ने एक बार फिर ग्राम पंचायत से सड़क बनाने की मांग की है, जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े और आवागमन बाधित न हो.

Last Updated : Aug 12, 2022, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.