नरसिंहपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए भी अलग-अलग प्रयास किए जा रहे हैं. कोई घर से बाहर निकलकर जरूरतमंदों को मदद, तो कुछ घर में ही रहकर स्टे होम की थीम पर जागरूकता फैला रहे हैं. कुछ ऐसा ही काम कर रहे हैं नरसिंहपुर के प्रोफेसर यतींद्र महोबे. जो अपनी चित्रकारी के जरिए लोगों कोरोना से बचाव और घर में रहने की सलाह दे रहे हैं.
हम अखबार की रंगीन कतरन को रद्दी का टुकड़ा समझकर फेंक देते हैं. उसी कतरन से नरसिंहपुर मुशरान महिला कॉलेज के चित्रकला प्रोफेसर यतींद्र महोबे कोरोना के खिलाफ जंग में जागरूकता का संदेश दे रहे हैं. वो कोरोना मार्मिक चित्रण को कैनवास पर उकेर रहे हैं और लोगों को संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि वो लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में ही रहे.
चित्रकारी के जरिए सिखा रहे लॉकडाउन का पालन करना
यतींद्र महोबे चित्रकारी के जरिए लोगों को लॉकडाउन का पालन करना बता रहे हैं. उन्होंने कई चित्र ऐसे बनाए हैं, जिसका चित्रण बिल्कुल जीवंत लग रहा है. बीमारी से परिवार कैसे पीड़ित हो रहा है और उन हालातों में संक्रमित व्यक्ति कैसे अपने घर में रहकर खुद को क्वारंटाइन कर रहा है. ये सब वो अपनी चित्रकारी के जरिए ही बता रहे हैं.
पीएम मोदी से लेकर कलेक्टर तक की बनाई पेटिंग
चित्रकार यतींद्र महोबे ने पीएम मोदी से लेकर कई कलाकारों के चहेरे बनाए हैं. कोलार्ज आर्ट से पीएम मोदी की पेंटिंग बनाकर उनके समर्पण को देश के प्रति दर्शाया है. वहीं नरसिंहपुर को अब तक ग्रीन जोन में रखने वाले कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह की भी उन्होंने वाटर कलर से पेंटिंग बनाई है. यतींद्र महोबे ऑनलाइन तरीके से और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक इन कागज के कतरन से बनी कोलाज पेंटिंग के जरिए लोगों संक्रमण से बचने और घर में ही रहकर लोगों को जागरूक करने का कार्य बखूबी कर रहे हैं.
यतींद्र महोबे ने ये साबित कर दिया है कि कोरोना की जंग हम सकारात्मक सोच और घर में ही रहकर जीत सकते हैं. जबकि ये भी दर्शाया है कि जरूरी नहीं की इस जंग में हम घर से बाहर निकल कर ही समाज को संदेश दे सकते हैं. अगर मन में सकारात्मक सोच है तो घर में रहकर भी लोगों को तक जागरूकता भरे संदेशों को पहुंचाया जा सकता है. इन्हीं जागरूकता भरे संदेशों की वजह से उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. वो देश कई जगहों पर अपनी पेंटिंग गैलरी भी प्रदर्शित कर चुके हैं.