नरसिंहपुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर नरसिंहपुर की महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने बच्चों के साथ खाना खाया. विधानसभा अध्यक्ष के साथ भोजन करते हुए बच्चे उत्साहित दिखे और विधानसभा अध्यक्ष ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों के साथ भोजन करने की अपनी एक अनुभूति होती है उत्सव और पर्व पर इस तरीके के आयोजन बच्चों में अभी आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उनके अंदर नई ऊर्जा का संचार होता है गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है और ऐसे समय में बच्चों के बीच जाना उनसे विचारों का आदान प्रदान करना मेरे लिए गौरवशाली पल बनकर रह गए हैं.