नरसिंहपुर। जिले की पुलिस इन दिनों अपने कारनामों के चलते सुर्खियों में है. एक बार फिर नरसिंहपुर में वर्दी पर भारी इल्जाम लगे हैं. मामला नरसिंहपुर तेंदूखेड़ा का है, जहां कोविड-19 के नियमों का पालन कराने निकले दल में शामिल पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने यहां के एक बाइक शोरूम संचालक के साथ अभद्रता और मारपीट कर उन्हें जलील किया, ये पूरी घटना उनके शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
ये भी पढ़ें: गैंगरेप और आत्महत्या मामले में नया मोड़, ग्रामीणों ने पूरी घटनाक्रम को बताया झूठा, एसपी से लगाई न्याय की गुहार
तेंदूखेड़ा में कोविड-19 के तहत सरकारी गाइडलाइन का पालन कराने निकले जांच दल पर आरोप है कि उन्होंने शो रूम संचालक सौरभ साहू पर बेवजह मास्क न लगाने का चालान काटा. बावजूद सौरभ ने कुछ न कहा, पर शो रूम के बाहर लग रहे मांस बाजार को लेकर सौरभ ने जैसे ही परेशनियों की शिकायत की तो तेंदूखेड़ा एसडीएम रामस्वरूप राजपूत भड़क गए और उन्होंने पुलिस से सौरभ को पकड़ने की बात कही, जिसके बाद एक के बाद एक वर्दीधारी शो रूम में घुसते नजर आए और कुछ ही पलों में सौरभ की कालर पकड़कर मारते हुए बाहर लाये.
सौरभ का साफ कहना है कि छोटी सी बात पर एसडीएम की नाराजगी का उन्हें सामना करना पड़ा और इसके चलते उन्हें तेंदूखेड़ा थाने भी ले जाया गया, जहां हथकड़ी लगाने की बात भी कही गई. जैसे-तैसे थाने से निकलकर सौरभ सारे मामले की शिकायत जिले के पुलिस कप्तान से की है. एसपी ने सीसीटीवी फुटेज देखकर मामले को गंभीर बताते हुए सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.