ETV Bharat / state

छत पर सो रहा युवक नींद के झोंके में गिरा, सीने के आरपार हुई लकड़ी - जबलपुर मेडिकल कॉलेज

छत पर सो रहा व्यक्ति निंद के झोंके में अचानक छत से निचे गिरा. युवक के निचे गिरते ही एक लकड़ी युवके सीने के आरपार हो गई. युवक को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया.

Accident in Narsinghpur
नरसिंहपुर में हादसा
author img

By

Published : May 22, 2021, 3:44 PM IST

नरसिंहपुर। रात को घर की खुली छत पर सो रहा युवक करवट बदलते ही लुढ़ककर जमीन पर आ गिरा. इस दौरान जमीन पर सीधी खड़ी लकड़ी उसके सीने के आरपार हो गई. युवक को गंभीर हालात में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटनाक्रम गोटेगांव तहसील के आदिवासी गांव सूकरी का है.

  • देर रात हुई घटना

जानकारी के अनुसार सूकरी में शुक्रवार की रात छत पर सो रहा 23 वर्षीय युवक गोलू पिता फूलसिंह ठाकुर अचानक सोते समय छत से नीचे लगी एक लकड़ी पर जा गिरा. लकड़ी युवक के सीने को चीरते करते हुए पीठ से बाहर निकल गई. युवक को गंभीर हालत में एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बताया गया है कि घटना के बाद काफी देर तक गोलू चीखता रहा. उसकी आवाज सुनकर जब परिजन आए तो वे भी सहम गए. तत्काल झोंतेश्वर पुलिस को सूचित किया गया. इसके बाद पुलिस ने डायल 100 के माध्यम से घायल को अस्पताल पहुंचाया.

छिंदवाड़ा: दो अलग-अलग स्थानों पर अनियंत्रित होकर पलटे दो वाहन

  • सीने में फंसी लकड़ी सहित भेजा जबलपुर

बताया जा रहा है कि गोलू के सीने में जो लकड़ी फंसी थी उसका काफी हिस्सा दोनों तरफ निकला हुआ था. जिसे एंबुलेंस में लकड़ी सहित लाया गया और स्वास्थ्य केंद्र से भी उसी हालत में इलाज के बाद जबलपुर रेफर किया गया. आदिवासी परिवार में हुई इस घटना से सभी लोग सहमे है.

नरसिंहपुर। रात को घर की खुली छत पर सो रहा युवक करवट बदलते ही लुढ़ककर जमीन पर आ गिरा. इस दौरान जमीन पर सीधी खड़ी लकड़ी उसके सीने के आरपार हो गई. युवक को गंभीर हालात में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटनाक्रम गोटेगांव तहसील के आदिवासी गांव सूकरी का है.

  • देर रात हुई घटना

जानकारी के अनुसार सूकरी में शुक्रवार की रात छत पर सो रहा 23 वर्षीय युवक गोलू पिता फूलसिंह ठाकुर अचानक सोते समय छत से नीचे लगी एक लकड़ी पर जा गिरा. लकड़ी युवक के सीने को चीरते करते हुए पीठ से बाहर निकल गई. युवक को गंभीर हालत में एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बताया गया है कि घटना के बाद काफी देर तक गोलू चीखता रहा. उसकी आवाज सुनकर जब परिजन आए तो वे भी सहम गए. तत्काल झोंतेश्वर पुलिस को सूचित किया गया. इसके बाद पुलिस ने डायल 100 के माध्यम से घायल को अस्पताल पहुंचाया.

छिंदवाड़ा: दो अलग-अलग स्थानों पर अनियंत्रित होकर पलटे दो वाहन

  • सीने में फंसी लकड़ी सहित भेजा जबलपुर

बताया जा रहा है कि गोलू के सीने में जो लकड़ी फंसी थी उसका काफी हिस्सा दोनों तरफ निकला हुआ था. जिसे एंबुलेंस में लकड़ी सहित लाया गया और स्वास्थ्य केंद्र से भी उसी हालत में इलाज के बाद जबलपुर रेफर किया गया. आदिवासी परिवार में हुई इस घटना से सभी लोग सहमे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.