नरसिंहपुर। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा जिले अवैध शराब के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है. व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अवैध रूप से शराब का व्यापार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, इसी के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत जिलें के विभिन्न थानों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.
अभियान के तहत थाना गाडरवारा अंतर्गत मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि हनुमान वार्ड निवासी विकास अवैध शराब के व्यापार में लिप्त है और वो अपने घर में अवैध शराब छिपा कर रखे हुए है. इस पर पुलिस की टीम ने व्यापार में लिप्त आरोपी को थाना गाडरवारा पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. और आबकारी धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई में आरोपी के घर से चार कुप्पे में भरी 60 लीटर हाथ भट्टी में बनी अवैध कच्ची शराब जब्त की गई है.