नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा से दो किलोमीटर दूर भोपाल रोड पर रात करीब 11.30 बजे एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई. जहां दो वाहनों की आमने- सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. मिनी ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. तो वहीं इस हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए और चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसे तेंदूखेड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
पिकअप वाहन भोपाल की तरफ से आ रहा था, मिनी ट्रक तेंदूखेड़ा से जा रही था. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मिनी ट्रक को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरु कर दी है.